• Sun. Dec 14th, 2025
Spread the love

“आदिवासी संस्कृति भारत की आत्मा है” बूढ़ा देव का आशीर्वाद लेकर सांसद बृजमोहन ने किया आदिवासी वीरों को वंदन

मोदी सरकार की जनजातीय योजनाओं को बताया ऐतिहासिक—सांसद बृजमोहन बोले, “आदिवासी युवा राष्ट्र की नई ताकत”

बलौदा बाजार , 15 नवंबर 2025

अमृत टुडे । धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस 2025 के पावन अवसर पर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल आज बलौदा बाजार में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने पारंपरिक वाद्यों, तीर-धनुष, नृत्य और पुष्पमालाओं के साथ सांसद अग्रवाल का अत्यंत आत्मीय और भव्य स्वागत किया। समारोह की शुरुआत धरती आबा बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज के अमर बलिदान और गौरवशाली इतिहास को नमन किया।

सांसद अग्रवाल ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा सहित आदिवासी समाज के वीर क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों और मुगलों के अत्याचारों के विरुद्ध भारत की स्वतंत्रता और अस्मिता की रक्षा के लिए अदम्य साहस के साथ संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति दी। यह दिन उन सभी वीरों के स्मरण और सम्मान का दिन है, जिनके योगदान को पहले की सरकारों ने उपेक्षित कर दिया था।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज के मान-सम्मान, स्वाभिमान और गौरव को पुनर्स्थापित करते हुए इस दिवस को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की ऐतिहासिक पहल की। मोदी सरकार द्वारा आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएँ शुरू की गई हैं, जिनकी जानकारी जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

सांसद अग्रवाल ने आदिवासी समाज को भारत का वास्तविक पर्यावरण प्रहरी बताते हुए कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा में इस समाज की सदियों पुरानी भूमिका अतुलनीय है। आदिवासी हैं तभी हमारे जंगल, पहाड़ और नदियां सुरक्षित और संरक्षित हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी संस्कृति भारत की आत्मा है, आपके त्यौहार भारत के रंग हैं, और आपकी जीवनशैली भारत के संतुलन की शक्ति है।

छत्तीसगढ़ की धरती को संघर्ष और बलिदान की भूमि बताते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के वीर सेनानियों वीरनारायण सिंह, गुंडाधूर, गिंदो-टोंदो, ननकूराम तथा अनगिनत आदिवासी वीरों के बलिदान को नमन किया और कहा कि इनके बिना भारत का स्वतंत्रता इतिहास अधूरा है।

मोदी सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों का उल्लेख

सांसद बृजमोहन ने सरकार की जनजातीय उत्थान योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि

एकलव्य मॉडल स्कूल लाखों बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं।
वन धन केंद्र—जंगल आधारित आजीविका को नई गति दे रही है
PM जनजातीय विकास मिशन के माध्यम से आदिवासियों के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और आय वृद्धि पर कार्य किया जा रहा है। अब
वन उपज को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य की कई गुना वृद्धि कर उचित दामों पर खरीदा जा रहा है MSP में
महिला आजीविका समूहों को आर्थिक मजबूती प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि, आदिवासी समाज के संस्कृति और इतिहास को संरक्षित करने और जन जन तक पहुंचाने के लिए रायपुर में देश का सबसे बड़ा जनजातीय संग्रहालय का निर्माण कराया गया है।

“आदिवासी युवाओं की प्रतिभा—देश की नई ताकत”

सांसद अग्रवाल ने यह भी कहा कि आज आदिवासी युवा खेल, संस्कृति, प्रशासन, सेना और शिक्षा—हर क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त कर रहे हैं। सरकार की ट्राइबल स्किल एकेडमियाँ व खेल केंद्र युवाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं।

बूढ़ा देव का आशीर्वाद और सांसद बृजमोहन का सम्मान

आदिवासी समुदाय के प्रमुख देवता बूढ़ा देव का उल्लेख करते हुए सांसद ने कहा कि, हम सभी सनातनी है।
बूढ़ा देव, भगवान शिव का स्वरूप है जिनकी आदिवासी समाज पूजा करता है वो सब पर कृपा करें, समाज को समृद्धि, सुरक्षा और सुख-शांति प्रदान करें।

समाज के प्रतिनिधियों ने भी सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि वे वर्षों से आदिवासी समाज के विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और अधिकारों की लड़ाई में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाते आए हैं।

उनके प्रयासों से छत्तीसगढ़ में आदिवासी क्षेत्र के लिए अनेक महत्वपूर्ण विकासकार्य, सड़कों, शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य और वन आधारित आजीविका योजनाएँ गति पकड़ पाई हैं।

इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शहीद वीर नारायण सिंह जी के वंशज राजेन्द्र दीवान और जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज भूपेन्द्र ध्रुवंशी को सम्मानित भी किया।

राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में आयोजित भव्य राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होकर आदिवासी समाज के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बलौदा बाजार में भी हुआ, जहाँ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में मौजूद जनसमुदाय ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना और योजनाओं का स्वागत किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत, अध्यक्ष, बलौदाबाजार आकांक्षा जायसवाल , राज्य महिला सदस्य लक्ष्मी वर्मा जी, भाजपा जिला अध्यक्ष आनंद यादव, जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज भूपेन्द्र ध्रुवंशी , शहीद वीर नारायण सिंह जी के वंशज राजेन्द्र दीवान, कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय के लोग, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, युवा और महिलाएँ उपस्थित रही।

Leave a Reply