बिरगांव में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल-आम आदमी पार्टी का दौरा
बिरगांव में स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर, डॉक्टर व स्टाफ अनुपस्थित – आम आदमी पार्टी ने जताई चिंता
रायपुर, अमृत टुडे। आम आदमी पार्टी की टीम ने बिरगांव क्षेत्र का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर स्थिति सामने लायी। निरीक्षण में उप स्वास्थ्य केंद्र और सरकारी अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ अनुपस्थित पाए गए। मरीजों को कोई सुविधा उपलब्धनहीं थी। जनता ने पानी, सड़क, बिजली, स्कूल और सरकारी योजनाओं में देरी जैसी समस्याओं की शिकायत की। आम आदमी पार्टी ने इसे गंभीर माना और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

विवरण :: आम आदमी पार्टी की टीम ने रायपुर जिलाध्यक्ष नवनीत नंदे, रायपुर लोकसभा संगठन मंत्री सागर क्षीर सागर, सुरेंद्र बिसेन और रायपुर जिला महासचिव नरेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में बिरगांव में निरंतर दौरा करने का कार्य शुरू किया है। इस दौरे के दौरान टीम ने स्थानीय स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति की गहन जांच की और गंभीर परिणाम सामने आए। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि पूरे बिरगांव क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था बदतर हो चुकी है, और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है।
उप स्वास्थ्य की स्थिति चिंताजनक के तहत दौरे के दौरान स्वास्थ्य विभाग की स्थिति बेहद खराब और चौंकाने वाली पाई गई। निरीक्षण के दौरान जब टीम उप स्वास्थ्य केंद्र पहुँची, तो वहां एक भी डॉक्टर या स्वास्थ्य स्टाफ उपस्थित नहीं था, जो कि निश्चित रूप से उल्लेखनीय है। मरीजों के उपचार के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी, और केंद्र पूरी तरह से बंद और असुविधाजनक स्थिति में मिला। इसके अलावा, जब आम आदमी पार्टी के साथी नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे, तो वहां की स्थिति और भी बदतर पाई गई। सुबह 11 बजे तक न तो कोई डॉक्टर थे और न ही अन्य स्टाफ मौजूद था, और पर्ची काटने का कार्य भी ठप्प पड़ा था। ऐसे में, कोई भी दैनिक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ था। नतीजतन, मरीज और उनके परिजन बेहद परेशान और निराश दिखाई दिए। स्पष्ट रूप से जनता के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़ इस पूरी स्थिति में स्पष्ट था। यह स्थिति जनहित के विरुद्ध, सेवा में घोर लापरवाही और विभागीय विफलता को दर्शाती है। इस गंभीर मामले को देखते हुए टीम ने इसे “गंभीर श्रेणी” में दर्ज कर उच्च अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई हेतु रिपोर्ट भेजने का निर्णय लिया।
जनता से संवाद एवं फीडबैक: दौरे के दौरान मोहल्लों में जनता से व्यापक बातचीत की गई। लोगों ने अपनी मुख्य समस्याएँ साझा की, जिनमें पानी की अनियमित सप्लाई, सड़क एवं ड्रेनेज की खराब अवस्था, बरसात में जलभराव एवं कीचड़, बिजली कटौती एवं वोल्टेज समस्या, गंदगी और नालियों की नियमित सफाई का अभाव, सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक न पहुँचने, वार्ड स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायतें, स्कूलों में शिक्षकों की कमी, और पेंशन/राशन जैसी सेवाओं में देरी शामिल थीं। जनता ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी सुनवाई वर्षों से नहीं हो रही है। इस बीच, कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की नीति और कार्यशैली की प्रशंसा की, जिसमें जनता-के-बीच रहने का उनका दृष्टिकोण विशेष रूप से सराहनीय रहा।





