• Sun. Dec 14th, 2025
Spread the love


धमतरी, 21 नवंबर 2025

अमृत टुडे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अबिनाश मिश्रा ने जिले के सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वर्तमान में चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।

कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी (BLO) के माध्यम से गणना फार्म का वितरण किया जा चुका है। सभी मतदाता गणना पत्र को सही-सही भरकर BLO को सौंपें, जिससे डिजिटाइजेशन का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जा सके। गणना फार्म भरने के लिए वर्ष 2003 की मतदाता सूची की जानकारी की आवश्यकता होती है, जो बूथ लेवल अधिकारियों के पास उपलब्ध है।
यह जानकारी ceochhattisgarh.nic.in पर भी देखी जा सकती है। इसके अतिरिक्त, voters.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से मतदाता ऑनलाइन भी गणना फार्म (Enumeration Form) भर सकते हैं।

कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि यह कार्य समयबद्ध है तथा उपलब्ध समय बहुत कम है, इसलिए सभी मतदाता गणना पत्र शीघ्रता से भरकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने जिलेवासियों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने के इस महत्वपूर्ण कार्य में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है।

Leave a Reply