• Sun. Dec 14th, 2025

डिंडौरी में 55 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की…..

Spread the love

लोरमी, अमृत टुडे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी विकासखंड के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिंडौरी में क्षेत्र के विकास और शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ बनाने के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की। विद्यालय की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिसर में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 25 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की, जिससे विद्यार्थियों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित शैक्षणिक वातावरण मिल सकेगा।

इसके साथ ही गांव में सामुदायिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने एवं गांव में सामाजिक समरसता को मजबूत करने के उद्देश्य से 20 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। वहीं, ग्रामीण परिवहन व आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए 10 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड बनाने की घोषणा की।

Leave a Reply