• Tue. Dec 3rd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

परियोजना निदेशक चौहान ने किया पीएम आवास ग्रामीण के कार्यों का निरीक्षण

Spread the love

18 फरवरी 2024 । कलेक्टर के एल चौहान के द्वारा दिए गए निर्देश “सतत कार्यों का निरीक्षण करते रहना” के पालन अंतर्गत परियोजना निर्देशक हरिशंकर चौहान, सहायक कर्मचारी शांतिलाल देवांगन और उनकी टीम द्वारा जिले में पीएम आवास ग्रामीण के कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है।

टीम ने जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत मोहतरा और झुमका में और जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत झाल, जीरापाली, कोकबहाल, डोंगरीपाली में अप्रारंभ, रूफ लेवल, प्लिंथ लेवल के अपूर्ण आवासो के हितग्राहियो से संपर्क कर व आवास निरीक्षण कर जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया, जिसमें जनपद स्तर ,ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। जनपद पंचायत स्तर पर भी यह निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *