• Sun. Nov 24th, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

रायपुर : दुर्गा महाविद्यालय में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the love

रायपुर, 24 फरवरी 2024 । छात्र परिषद संचालन समिति रेस क्रॉस सोसाइटी एवं आरआर सी के संयुक्त तत्वाधान में दुर्गा महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया विक्रम में दुर्गा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापक गण, कॉलेज स्टाफ ने रक्तदान किया दुर्गा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने कहा कि रक्तदान महादान है खून देने से शरीर कमजोर नहीं होता है खून देना भी समाज के लिए एक तरह से योगदान है, सेवा है। छात्र परिषद संचालन समिति के प्रभारी डॉक्टर अजय शर्मा ने कहा कि हमारे मन में कई भ्रांतियां होती है जैसे रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी हो जाती है पर यह गलत है बहुत कम समय में खून पुनः बन जाता है रक्त ही एक ऐसी आवश्यक वस्तु है जो बाजार में पैसे में नहीं बिकती इसका निर्माण फैक्ट्री में नहीं होता यह हमारे शरीर में ही बनता है ।

डॉक्टर सत्यनारायण पांडे आईआरसी एस ब्लड सेंटर ने कहा कि जीवन को आगे बढ़ाने के लिए ब्लू बहुत जरूरी है ब्लडकोई कृत्रिम संसाधन नहीं है यह हमारे शरीर में ही बनता है ब्लडऔर ब्लड के प्रोडक्ट्स प्लाज्मा आदि जिसकी जरूरत बीमार होने पर आवश्यक होती है जो हम दान के माध्यम से करते हैं दान करना और दान के लिए प्रेरित करना भी आवश्यक है साथ ही उन्होंने अंगदान नेत्रदान के लिए भी प्रेरित किया एवं अपनी टीम की ओर से दुर्गा महाविद्यालय को धन्यवाद दिया ।

IQ AC incharge डॉ सुभाष चंद्राकर ने अपने संस्मरण साझा किया जब वे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कोऑर्डिनेटर रहे रक्तदान महादान का बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेंद्र शुक्ला ने किया आभार प्रदर्शन रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी सुनीता चंसोरिया ने किया कार्यक्रम में 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *