रायपुर, 24 फरवरी 2024 । शुक्रवार को भूगोल विभाग दुर्गा महाविद्यालय में विद्यार्थियों के विकास हेतु मूल्य शिक्षा पर चल रहे कार्यक्रम का 5 वा दिन है जिसमे प्रथम दिवस पर रिंकी अरोड़ा ने एड्स ,दूसरे दिन आलोक कुमार पाण्डेय ने टी बी पर तीसरे दिन श्रीवास्तव ने नशा मुक्ति पर ,चौथे दिन ध्यान पर प्राची पाटिल और उनके सहयोगियों द्वारा तथा पांचवे दिन डॉ सत्यनारायण पांडेय ने ब्लड डोनेशन क्यों करना चाहिए और इससे डोनर को क्या लाभ मिलता है विषय पर व्याख्यान दिया । इन पाच दिवस में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कैसे रहना है सिखाया।
इस कार्यक्रम में डॉ पूर्णिमा शुक्ला ,विभागाध्यक्ष सहित विभाग के सदस्य डॉ जे के होता,सुनीता चंसोरिया,संजीव प्रमाणिक ,भूपेंद्र दुबे ,के पी त्रिपाठी एवम बालक दास उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने बधाई दिया और कहा ऐसा कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए ।