बिलासपुर, 10 मार्च 2024 | प्रधानमंत्री पोषण शक्ति कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता के तहत न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन कोटा विकाखंड के सिलदहा माध्यमिक स्कूल किया गया l न्योता भोज में स्कूली बच्चो ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत माध्य. विद्यालय सिलदहा में आयोजित न्योता भोज में बच्चों को दाल ,चावल,खीर, पूड़ी, सलाद, चटनी और फल परोसा गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, तम्बोली सहित शिक्षकगण , विद्यालय के प्रधानपाठक और जनप्रतिनिधियों ने नन्हें बच्चों को अपने हाथों से खाना खिलाया साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ पौष्टिक और स्वादिष्ट न्योता भोज का आनंद भी लिया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानपाठक एस.के.छत्रवाणी की सुपुत्री रजनी छत्रवाणी के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी ओर से आयोजित था।
विकासखंड सहायक शिक्षा अधिकारी नवनीत तंबोली ने इस अवसर पर मौजूद थे उन्होंने कहा कि न्योता भोज में पौष्टिक, स्वादिष्ट एवं गर्म भोजन मिलने से बच्चे मानसिक एवं शारीरिक रूप से पुष्ट होंगे। इस योजना के तहत लोगों और संगठनों से विशेष मौके जैसे राष्ट्रीय पर्व, त्योहार, जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ के मौके पर स्कूली बच्चों को भोजन कराने की अपील की गई है।
इस न्योता भोज कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नवनीत तंबोली ,ग्राम सरपंच पुरुषोत्तम बिरको, उप सरपंच बिरसवा राम बिरको, अनिता बिरको, शाला प्रबंधन समिति के भुवनेश्वरी श्यामले, सरजू, विद्यालय के प्रधान पाठक शिव कुमार छत्रवाणी, शिक्षकगण राजेंद्र गंधर्व, सुरेश राज, राजेश्वर गहवई, कुमारी नीतू श्यामले, करुणा श्यामले, चंद्रकांत मांडवा, हरीश जायसवाल, शैक्षिक समन्वयक विजय सोनी, रमेश साहू, भागीरथी श्यामले, पत्रकार महेश सूर्यवंशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अपील पर पूरे प्रदेश में यह अभियान चल रहा है। जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने भी जिले वासियों से विशेष अवसर पर स्कूली बच्चों को न्योता भोज कराने की अपील की है।