• Sat. Dec 13th, 2025
Spread the love

बिलासपुर , 05 अप्रेल 2024 | थाना रतनपुर जिला बिलासपुर ,

थाना प्रभारी रतनपुर के नेतृत्व में की जा रही शराब कोचियों पर लगातार कार्यवाही

अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर 03 शराब कोचियों को किया गिरफ्तार

160 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 24000 रूपये को किया जप्त।

  1. शोभाराम धीवर पिता राधेलाल धीवर उम्र 25 वर्ष निवासी गॉधीनगर थाना रतनपुर
  2. विशाल नेताम पिता माखन लाल उम्र 21 वर्ष निवासी जाली थाना रतनपुर
  3. चन्द्रभान सिंह धुर्वे पिता लतेलराम उम्र 45 वर्ष निवासी बछालीखुर्द थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।
This image has an empty alt attribute; its file name is image_editor_output_image-398065953-17121649396771733825700619413404.jpg

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नषे के व्यापारियों पर अंकुश लगाने एवम प्रहार अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनपुर (प्रशिक्षु.) भापुसे अजय कुमार के द्वारा टीम गठित कर मुखबीर सुचना पर गांधीनगर रतनपुर निवासी शोभाराम धीवर के घर के आँगन से 80 लीटर

कच्ची महुआ शराब, ग्राम जाली में विशाल नेताम के घर के पीछे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब व ग्राम बछालीखुर्द निवासी चन्द्रभान सिंह धुर्वे के घर के बाड़ी से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 160 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 24000 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में प्रशि.आईपीएस अजय कुमार थाना प्रभारी थाना रतनपुर, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, सैय्यद अकबर अली, आर. दीपक मरावी, संजय यादव, अविनाश शर्मा, घनश्याम राठौर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply