रायपुर।
मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता
गतिविधियों के अंतर्गत बैनर द्वारा प्रचार प्रसार ,सलाद प्रदर्शनीय तथा चिकित्सा संस्थानों के ओपीडी की रोगियों को उपचार पर्ची पर मतदान करने का संदेश देने तथा रैलियां निकालकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर संदेश दिया जा रहा है
तथा जिला स्तरीय स्वीप बैडमिंटन प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के समापन अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को अस्पतालों में लगी एलईडी टीवी पर शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई एवं स्वीप बैडमिंटन प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया ।
इस अवसर पर उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती हेतु सभी को आगे आकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने की बातें कही तथा एक वोट की महत्व बताते हुए कहा कि वोट पर सबका अधिकार है ।
सामान्य व्यक्ति से लेकर राष्ट्रपति तक सबको बराबरी का अधिकार है,उन्होंने एक वोट को भविष्य को ध्यान में रखते हुए वर्तमान एवं भविष्य तय होना बताया और इस वोट का अधिकार को करोड़ों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बलिदान बाद मिलने की बातें कही ।
वहीं विश्वदीप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर ने अपने घरों के आसपास पड़ोसियों को प्रेरित करने कहां तथा मतदान पूर्व बचे हुए दिनों में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं, लोगों तक पहुंचकर जागरूक करने की बातें कही।
अविनाश मिश्रा नगर निगम आयुक्त ने भी मतदान के दौरान सुविधाओं के बारे में जानकारी दिया तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करने की बातें कही। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।