रायपुर, 08 मई 2024 | छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा वुमेंस / सीनियर अंडर 23 वन डे चैलेंज ट्रॉफी 2024 का आयोजन दिनांक 8 में 2024 से किया जा रहा है | उत्तर टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की पांच टीम में हिस्सा लेंगे सभी मैच वनडे फॉर्मेट में खेले जाएंगे मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर तथा सेक्टर वन मैदान भिलाई में खेले जाएंगे |
आज का पहला एक दिवसीय मैच स्टार जॉन तथा वेस्ट जोन के मध्य शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेला गया जिसमें वेस्ट अर्जुन ने टॉस जीतकर अपने क्षेत्र आरक्षण करने का निर्णय लिया रिश्ता जोड़ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के अनुसार पर 149 रन बनाए जिसमें निधि ने 31 रन तथा संजना पारधी ने 25 रनों का योगदान दिया वेस्ट जोन की ओर से श्वेता देवांगन तथा उर्मिला ने दो-दो विकेट प्राप्त किए लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन की टीम ने 33.3 ओवर में चार विकेट होकर 150 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया बेस्ट जॉन की ओर से सृष्टि शर्मा ने ना बाद 83 रन बनाए इष्ट जॉन की ओर से चांदनी गायकवाड़ ने दो विकेट प्राप्त किया |
वेस्ट जोन ने मैच 6 विकेट से जीत लिया
आज का दूसरा इक दिवसी मैच नॉर्थ जॉन तथा साउथ जोन के मध्य सेक्टर एक ग्राउंड भिलाई में खेला गया जिसमें साउथ जो नेता जीत कर पहले क्षेत्र आरक्षण करने का निर्णय लिया मैच 35 ओवरों का खेला गया नॉर्थ जोन में पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में चार विकेट के अनुसार पर 159 ट्रेन बनाएं जिसमें मनप्रीत कौर गिल ने 63 राना बाद तथा मिताली शर्मा ने 54 रनों का योगदान दिया साउथ जोन की ओर से रवीना साहू तथा अपाला सिंह बघेल ने एक विकेट प्राप्त किए लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ जोन की टीम ने 33.1 ओवर में तीन विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया साउथ जोन की ओर से ऐश्वर्या सिंह ने 82 रन तथा कुमुद साहू ने 44 रन बनाए नॉर्थ जोन की ओर से श्रद्धा वैष्णव ने दो विकेट प्राप्त किए |
साउथ जोन ने मैच सात विकेट से जीत लिया