• Sun. Nov 24th, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर, 13 मई 2024

जिस प्रकार हम सब गर्मी में परेशान होते हैं पशु पक्षी भी जरूर होते होंगे। हमारे पास तो संसाधन हैं और हम अपने लिए स्वयं व्यवस्था कर सकते हैं संस्था बढ़ते कदम मानव सेवा के साथ साथ बेजुबान पक्षियों एवम पशुओं की सेवा के लिए भी हमेशा प्रयासरत रहती है ।’

संस्था के प्रोजेक्ट प्रभारी प्रेमप्रकाश मध्यानी एवं अजय वलेचा ने बताया कि
लेकिन पशु पक्षी अपना दर्द किससे कहें इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुवे संस्था बढ़ते कदम द्वारा पिछले 17 वर्षों से निःशुल्क दाना सकोरा एवं कोटना वितरण की सेवा और जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है |

इसी कड़ी मे दिनांक 12 मई 2024, रविवार समय – शाम 5.00 बजे से स्थान भाटागांव चौक, भाटागांव में दाना सकोरा व कोटना का निःशुल्क वितरण किया गया |

अतः जन मानस से अपील है कि शिविर में आकर दाना सकोरा व कोटना निःशुल्क प्राप्त करें और इस भीषण गर्मी में बेजुबान व मासूम पशु पक्षियों की सेवा करके पुण्यलाभ जरूर प्राप्त करें व अपने बच्चों को भी मानवता की शिक्षा दें |
इस पुनीत सेवा कार्य में संस्था के अनेक सदस्य गण उपस्तिथ थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *