• Sat. Nov 23rd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

अमर गुफा धाम सेतखाम का हर्षोल्लास विधिविधान के साथ किया गया पुन: स्थापना

Spread the love

धर्मगुरु बालदास साहेब, राजमाता गुरु प्रवीण माता, गुरु खुशवंत साहेब , गुरु ढालदास साहेब,गुरु सौरभ साहेब सहित बड़ी संख्या में संत समाज जन रहे मौजुद

गिरौदपुरी/ रायपुर , 21 मई 2024। गिरौदपुरी धाम के पावन स्थल अमर गुफा धाम में सतनामी समाज के प्रतीक सेतखाम को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया था। जिसको सोमवार को परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास को स्मरण कर पुरा विधि विधान से सेतखाम को पुन:स्थापित कर राजा गुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब द्वारा जोड़ा सेतखाम में पालो चढाया गया। इस अवसर पर राजमाता गुरुमाता प्रवीण ,राजागुरु ढालदास साहेब ,राजागुरु एवँ आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और युवराज गुरु सौरभ साहेब अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ सहित संत समाज सर्व समाज बड़ी संख्या में इस स्वर्णिम क्षण का साक्षी बने। इस दौरान शासन प्रशासन के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

आपको बता दें कि पिछले 15 मई को अज्ञात लोगों के दारा अमर गुफा के पास बने जयस्तंभ को आरी से काट दिया गया और वहा लगे झंडा व गेट को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसको लेकर संत समाज में जमकर आक्रोश पैदा था । घटना के बाद समाज के लोगो ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी व कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की थी ।

इधर घटना की जानकारी लगते ही आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के लोगों से आग्रह किया था कि आरोपी कोई भी हो जल्द से जल्द ही पकड़ लिया जायेगा ।

विधायक खुशवंत साहेब ने कलेक्टर एसपी से फोन पर बात कर आरोपियों को तत्काल पकड़ कर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस के द्वारा लगातार पतासाजी किया जा रहा था।

इधर घटनास्थल से कुछ दूर पहले बन रहे हैं पानी टंकी के कर्मचारियों से कड़ाई से पूछताछ किया गया जिसके बाद उन्होंने घटना करना स्वीकार किया । जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर जेल दाखिल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *