• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

राजनांदगांव : कलेक्टर ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान….

Spread the love

कक्षा 10वीं के 25 एवं कक्षा 12वीं के 14 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं ज्ञानवर्धक पुस्तक, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

 राजनांदगांव 29 मई 2024।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बसंतपुर राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में जिला एवं राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त वाले जिले के शासकीय एवं निजी विद्यालय के विद्यार्थियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में कक्षा 10वीं में राज्य की प्रावीण्य सूची में छठवां एवं जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वंशिका साहू सहित कक्षा 10वीं के 25 विद्यार्थियों एवं कक्षा 12वीं के 14 विद्यार्थियों कुल 39 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं ज्ञानवर्धक पुस्तक, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों एवं शिक्षकीय स्टॉफ को भी आमंत्रित किया गया। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर ने बच्चों के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बच्चों को आपस में सामूहिक रूप से पढ़ाई कर ज्ञानार्जन करने, चर्चा करने, विषय की बारीकियां समझने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपने पालकों का नाम रौशन किया है, यह पल सभी के लिए गौरवपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों की प्रतिभा को समझें और उनकी प्रतिभा को निखारने में तथा अच्छे समाज का निर्माण करने में अपनी सहभागिता प्रदान करें। 
    जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल ने सभी बच्चों, पालकों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार अध्ययन-अध्यापन का क्रम गतिमान रहना चाहिए। कार्यक्रम में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पुरस्कार प्राप्त कर प्रसन्न दिखे। इस दौरान विद्यार्थियों एवं पालकों ने अपनी सफलता के अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम में सहायक संचालक शिक्षा श्री आदित्य खरे, सहायक संचालक आर संगीता राव सहित विद्यार्थी, परिजन, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *