जिले में बनाए गए 6 परीक्षा केन्द्र
धमतरी 30 मई 2024/ शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा आगामी 9 जून को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि इसके लिए जिले में 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें मॉडल इंग्लिश सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सोरिद, मेनोनाईट इंग्लिश सीनियर सेकेण्डरी स्कूल धमतरी, मेनोनाईट हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हटकेशर स्थित सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा गोकुलपुर स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल है।
परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को अपना प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाईट eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail से डाउनलोड कर प्राप्त करने कहा गया है। साथ ही विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि में परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में उपस्थिति देना अनिवार्य होगा।