• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा करेगी प्रदेश भर में योग शिविर का आयोजन…..

ByPreeti Joshi

Jun 19, 2024 #Breaking news, #Exclusive, #News, #Today breaking news, #अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, #अभी-अभी, #अमृत टुडे, #अरूण साव, #आज की ताजा खबर, #आयोजन, #इंडिया न्यूज़, #उपमुख्यमंत्री, #कबीरधाम में मंत्री लखनलाल देवांगन, #किरण सिंह देव, #कोरिया, #छत्तीसगढ़ न्यूज़, #छत्तीसगढ़, #जगदलपुर, #जगदीश रामू रोहरा, #जनप्रतिनिधि, #टंकराम वर्मा, #धमतरी, #पदाधिकारी, #प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, #बलौदाबाजार में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, #बालोद, #भाजपा, #मंत्री, #मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, #महासमुद में मंत्री दयालदास बघेल, #योग कार्यक्रम, #योग शिविर, #राजनांदगांव, #रायगढ़, #रायपुर, #लक्ष्मी रजवाड़े, #वन मंत्री केदार कश्यप, #विधायक, #शंभू गुप्ता, #श्यामबिहारी जायसवाल, #सम्पूर्ण विश्व योग, #सांसद कमलेश जांगड़े, #सांसद राधेश्याम राठिया, #सांसद विजय बघेल, #साइंस कॉलेज रायपुर
Spread the love

आज सम्पूर्ण विश्व योग कर अपने जीवन को संतुलित कर रहा है – भाजपा

रायपुर , 19 जून 2024

अमृत टुडे। भाजपा अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी जगदीश रामू रोहरा एवं सह प्रभारी योग गुरू शंभू गुप्ता ने कहा है कि योग भारत की सभ्यता संस्कृति की पहचान है। योग भारत की स्वस्थ रहने की कला है। योग आत्मा से परात्मा का मिलन का आध्यात्मिक ज्ञान है। जो भारत के ऋषि मुनियों ने वर्षों की तपस्या और अनुसंधान के पश्चात सम्पूर्ण मानव जाति को सुखी रहने के लिए दिया है। उन्होंने कहा कि योग के पिता भगवान शिव की माना जाता है। सप्त ऋषियों से चलते हुए महर्षि पतंजलि द्वारा रचित योग सूत्र के माध्यम से आज सम्पूर्ण विश्व योग कर अपने जीवन को संतुलित कर रहा है।

भाजपा अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी रोहरा एवं सह प्रभारी गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आज से ठीक 10 वर्ष पहले यूएन में लगभग 200 देशों ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की मान्यता दिया और आज प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से पूरा विश्व योगमय हो गया है।

भाजपा अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी रोहरा एवं सह प्रभारी गुप्ता ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर प्रति वर्ष 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम का आयोजन करती है। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा के नेतृत्व में पूरे मंडल स्तर पर योग का कार्यक्रम करने वाली है। इस कार्यक्रम हेतु राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय एवं मंडल स्तरीय टीम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय जी के नेतृत्व में बन चुकी है। योग दिवस के लिए प्रभारी महामंत्री जगदीश रामू रोहरा एवं सह प्रभारी योग गुरु शम्भू गुप्ता को बनाया गया है। पूरे प्रदेश में रविशंकर की संस्थान द आर्ट ऑफ लिविंग एवं बाबा रामदेव के पतंजलि योग सहयोग कर रही है। इस बार प्रधानमंत्री का योग मंत्र है योग स्वयं के लिए एवं समाज के लिए। योग कार्यक्रम में सभी समाज के प्रमुख इस कार्यक्रम में आमंत्रित होंगे।

भाजपा अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी जगदीश रामू रोहरा एवं सह प्रभारी योग गुरू शंभू गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर में, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव जगदलपुर, उपमुख्यमंत्री अरूण साव कोरबा तथा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। वन मंत्री केदार कश्यप नारायणपुर में, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े साइंस कॉलेज रायपुर में, वित्त मंत्री ओपी चौधरी जांजगीर में, बिलासपुर में केन्द्रीय संघ राज्य मंत्री तोखन साहू, कांकेर में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कोरिया में मंत्री रामविचार नेताम, महासमुद में मंत्री दयालदास बघेल, कबीरधाम में मंत्री लखनलाल देवांगन, बलौदाबाजार में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, धमतरी में मंत्री टंकराम वर्मा, राजनांदगांव में सांसद संतोष पाण्डेय, सरगुजा में सांसद चिन्तामणी महाराज, जशपुर में सांसद राधेश्याम राठिया, सुकमा में सांसद महेश कश्यप, गरियाबंद में सांसद रूपकुमारी चैधरी, बेमेतरा में सांसद विजय बघेल, बालोद में सांसद भोजराज नाग, सक्ती में सांसद कमलेश जांगड़े, रायगढ़ में सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, सहित पूरे मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में योग दिवस के दिन योग का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *