जगदलपुर, 20 जून 2024
अमृत टुडे। बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण बस्तर संभाग द्वारा आदिवासी परम्परा, रीति-रिवाज, सांस्कृतिक विविधता एवं ऐतिहासिक विरासत को संवर्धन एवं संरक्षण करने के उद्देश्य से पुरखती कागजात नामक पुस्तक प्रकाशित किया गया है। प्राधिकरण द्वारा उक्त पुस्तक को आमजनों सहित साहित्यकारों, लेखकों और शोधकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए अधिकाधिक संख्या में प्रकाशक के माध्यम से मुद्रण कराए जाने हेतु उक्त पुस्तक का कापी राईट एवं मुद्रण का सर्वाधिकार प्रकाशक को दिया जाना है।
इच्छुक प्रकाशकों से पुरखती कागजात (हिन्दी एवं अंग्रेजी) को मूल स्वरूप में मुद्रण एवं वितरण हेतु निर्धारित शर्तों के अधीन आगामी 24 जून 2024 को दोपहर 3 बजे तक रूचि की अभिव्यक्ति कार्यालय कमिश्नर एवं सदस्य सचिव बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण बस्तर संभाग जगदलपुर में आमंत्रित किया गया है। निविदा संबंधी विस्तृत विवरण प्राधिकरण की वेवसाईट ूूूण्जकंइंेजंतण्बहेजंजमण्हवअण्पद में देखी जा सकती है।