रायपुर, 28 जून 2024
अमृत टुडे । प्रथम चरण में कलेक्टर नम्रता गांधी ने जल की महत्ता को समझते हुए भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय के विशेषज्ञों के सहयोग से जिला स्तरीय अधिकारियों हेतु 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें लोक स्वास्थ्या यांत्रिकी, लोक निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उद्यानिकी, जल संसाधन सहित अन्य विभागों को शामिल कर जल संरक्षण हेतु किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। जल शक्ति मंत्रालय के विशेषज्ञों ने भू जल मुद्दों से निपटने की तकनीको के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
द्वितीय चरण में जिले में संचालित सभी निजी स्कूलों, अस्पताल, रेस्टोरेंट सहित ऐसे भवन जिनका आकार बड़ा है, उन्हें अनिवार्य रूप से अपने भवन के समीप रेन वाटर हार्वेस्टिंग और रूफटॉप स्ट्रक्चर बनाने के निर्देश दिये गये।