रायपुर, 01 जुलाई 2024
अमृत टुडे । छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग के पीठासीन सदस्य सोनल कुमार गुप्ता ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय में आत्मीय मुलाकात की. तथा बाल आयोग की सालाना रिपोर्ट की प्रति प्रस्तुत की |बाल आयोग द्वारा प्रदेश में लगातार बाल अधिकार के संरक्षण में किया जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों का एक फाइल भी उनको प्रस्तुत किया मुख्यमंत्री ने बहुत गंभीरता से फाइल और कार्यों का अवलोकन किया.
तथा गुप्ता को बालहित के क्षेत्र में किया जा रहे बेहतर प्रयासों के लिए शुभाशीष दी. और बच्चों के उचित संरक्षण के लिए अपना मार्गदर्शन भी आयोग को प्रदान किया. आयोग ने माननीय मुख्यमंत्री को इस बात का विश्वास दिलाया कि आपके नेतृत्व में निरंतर सतत आयोग छत्तीसगढ़ प्रदेश के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने अधिकारों एवं दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करेगा.