• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर, 11 जुलाई 2024

अमृत टुडे । ‘माटी के मान भाखा के सम्मान’ रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था भिलाई के द्वारा वृन्दावन हाल के तत्वावधान में आयोजित किया गया ।

जिसमें विशेष अतिथि के तोर पर संस्था संरक्षक विभाश्री साहु न्यूयार्क अमेरिका से उपस्थित रहीं उनकी किताब डोकरी दाई के किस्सा जो छत्तीसगढ़ी भाष में लिखा है उसका विमोचन कियाऔर गया।

गायन के क्षेत्र में भरथरी गायीका हेमलता पटेल बालोद जिला को प्रोत्साहन राशि नगद6000 और अभिन्नदन निशाने दृष्टि बीत को एक हजार रूपये दिये,।

साथ ही छत्तीसगढ़ की भाषा को विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से प्रचार करने वाले साहित्यकार,कवि,गायक,गायीका, अभिनेता,

प्रिन्ट मीडिया एवं टेलीकास्ट मिडिया,के लोगों का सम्मान किया गया। यह आयोजन संस्था अध्यक्ष शान्ता शर्मा

भिलाई, संरक्षक सोहनलाल साहु उरला से, लक्ष्मी नाग एवं सभी सदस्य के द्वारा हुआ।

साथ छत्तीसगढ़ की भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल क्यों नहीं किया जा रहा है।

इस विषय में छत्तीसगढ़ के साहित्य कारों,कवि,गायक,ओर मीडिया की नजर से पर चर्चा किया गया

जिससे समाज सेवक डा उदय भानुप्रताप सिंह चौहान,जमशेदपुर टाटा से त्रिवेन्द्र साहु,मिनेश साहू,

साहित्यिक कार,डा विकास अग्रवाल,डा.वैमव पाण्डेय, वेद प्रकाश साहू , उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *