• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

धमतरी पुलिस से सायबर सेल तकनीकी एव थाना अर्जुनी,थाना केरेगांव द्वारा की संयुक्त कार्यवाही…..

Spread the love

ग्राम पोटियाडीह में शटर तोड़कर तीन दुकानों में हुए चोरी एवं कुकरेल में दो जगहों पर हुए चोरी के आरोपी हुए गिरफ्तार, जिसमें दो नाबालिग भी रहे शामिल

आरोपी से चोरी गए सामान एवं प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त कर,धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस.के तहत किया गया वैधानिक कार्यवाही

धमतरी पुलिस से सायबर सेल तकनीकी एव थाना अर्जुनी,थाना केरेगांव द्वारा की संयुक्त कार्यवाही

आरोपियों द्वारा दुकानों के शटर तोडकर चोरी की घटना को देते थे अंजाम

धमतरी 16 जुलाई 2024

अमृत टुडे ।

सक्षिप्त विवरण-:दिनांक 12.07.2024 के दरम्यानी रात्रि में ग्राम पोटियाडीह थाना अर्जुनी के नवीन काम्पलेक्स के दुकान नंबर 01,05 एवं 06 में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकानों के शटर का सेंटर लॉक काटकर दुकान अंदर प्रवेश कर हार्डवेयर सामग्री एवं डेलीनीड्स सामग्री एवं नगदी रकम को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में अपराध क्रमांक 217/24, 218/24, 2019/24 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर सायबर सेल तकनीकी एवं थाना अर्जुनी तथा केरेगांव की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

विवेचना दौरान मुखबिर सूचना एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों से पूछताछ किया गया जिन्होने बताया कि दिनांक 12.07.2024 के दरम्यानी रात्रि में रामकुमार ध्रुव अपचारी विधि से संघर्षरत बालक के मोटर सायकल में बैठकर ग्राम पोटियाडीह, थाना अर्जुनी के नवनिर्मित काम्पलेक्स के दुकान नंबर 01,05 एवं 06 में शटर के सेंटर लॉक तोडकर दुकान अंदर प्रवेश कर चोरी करना बताये तथा उसी क्रम में दिनांक 05-06/07/2024 के दरम्यानी रात्रि में थाना केरेगांव क्षेत्रान्तर्गत के अपराध कमांक 47/2024, 48/2024 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस. के संबंध में पूछताछ करने पर ग्राम कुकरेल के थानू किराना दुकान एवं सांई गणेश मेडिकल स्टोर्स में भी चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी रामकुमार ध्रुव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

02 अपचारी विधि से संघर्षरत् बालकों को बाल कल्याण समिति में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी :-

01. रामकुमार ध्रुव पिता तेजराम ध्रुव उम्र 20 वर्ष साकिन ठाकुरदेव पारा अर्जुनी थाना अर्जुनी।

02. अपचारी विधि से संघर्षरत 02 बालकजप्त सामग्री – 01. जप्त जुमला नगदी रकम 5000/- रूपये। 02. एक नग तेल टिना, बीड़ी, बिस्किट, चायपत्ती, आरीब्लेड एवं हार्डवयेर सामग्री

03. घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं लोहे का रॉड।उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना अर्जुनी एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, प्रआर देवेन्द्र राजपूत, लोकेश नेताम, आर. आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, विकास द्विवेदी, योगेश नाग, फनेश साहू एवं थाना अर्जुनी से उनि कपिश्वर पुष्कर, सउनि राजेन्द्र सोरी, उत्तम निषाद, आरक्षक राजेश साहू, खेमू हिरवानी एवं थाना केरेगांव टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *