• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

लगातार दूसरी बार पीपीपी अर्थात पुलिस-पब्लिक-पार्टिसिपेशन अवार्ड से सम्मानित…..

Spread the love

बीके स्वाति दीदी लगातार दूसरी बार पीपीपी अर्थात पुलिस-पब्लिक-पार्टिसिपेशन अवार्ड से सम्मानित
बिलासपुर , 27 जुलाई 2024
अमृत टुडे ।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बिलासपुर का प्रथम एवं मुख्य सेवाकेंद्र टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन निरंतर पिछले 50 से भी अधिक वर्षों से अनवरत समाज में मूल्य शिक्षा, आध्यात्मिक ज्ञान व सहज राजयोग की शिक्षा द्वारा समाज का उत्थान व चरित्र निर्माण करने की सेवाएं कर रहा है। इसी तारतम्य में बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा चलाए जा रहे चेतना अभियान के द्वितीय चरण में “साइबर की पाठशाला” में सबसे अधिक 55 स्थानों पर साइबर की पाठशाला लगा कर साइबर अपराध के विरुद्ध जागरूक करने की अतुलनीय सेवाओं के लिए ब्रह्माकुमारीज राजयोग भवन सेवाकेंद्र संचालिका बीके स्वाति दीदी को लगातार दूसरी बार पीपीपी अर्थात पुलिस-पब्लिक-पार्टिसिपेशन अवार्ड से पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया।


ब्रह्माकुमारी बिलासपुर की मुख्य शाखा राजयोग भवन के द्वारा न सिर्फ बिलासपुर लेकिन बिलासपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 55 से अधिक स्कूल में साइबर फ्रॉड के बारे में बारह हजार से भी अधिक विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक माननीय भ्राता रजनेश सिंह जी ने चेतना कार्यक्रम के दूसरे चरण के समापन अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज की विशेष प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी सामाजिक संस्थाओं में सबसे विशेष ब्रह्माकुमारीज की सेवाएं रही। बड़ी प्रसन्नता है की चेतना के प्रथम चरण की तरह द्वितीय चरण जो “साइबर फ्रॉड” पर आधारित था, इसे सभी का अपार स्नेह मिला, इसमें सामाजिक संस्थाओं का प्रयास इसकी सफलता को चोटी तक ले गया हैं।


ज्ञात हो कि बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की एक अभिनव योजना चेतना के प्रथम चरण में “यातायात की पाठशाला” में ब्रह्माकुमारीज राजयोग भवन के द्वारा निरंतर 17 दिनों तक सत्यम चौक में यातायात की पाठशाला लगाकर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया था। ब्रह्माकुमारीज़ की इन सेवाओं के लिए भी स्वाति दीदी को प्रथम पीपीपी अवार्ड से सम्मानित किया गया था।


बिलासा गुड़ी में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थेl कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात नीरज चंद्राकर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी, सीएसपी सिविल लाइन उमेश गुप्ता, सीएसपी चकरभाठा सिंह उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन यातायात के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे ने किया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि चेतना के तीसरे चरण का आगाज अगस्त में महिलाओं एवं बच्चों पर घटित अपराध पर आधारित होगाl कार्यक्रम के अंत में नीरज चंद्राकर एडिशनल एसपी यातायात ने सभी समूह को चेतना कार्यक्रम के प्रति विशेष सहयोग देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया l


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *