• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

पारिवारिक विवाद पर अपने सास के साथ मारपीट कर चाकू से किया वार।

बीएनएस की धारा 109 जैसे 10 वर्ष से अधिक सजा वाले गंभीर अपराध किया गया दर्ज।

घटना कारित कर आरोपी हो गया था फरार।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।

बिलासपुर , 02 अगस्त 2024

अमृत टुडे। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया तारिणी शुक्ला पति स्व. राकेश शुक्ला उम्र 57 वर्ष निवासी जोरापारा सरकण्डा ने दिनांक 31.07.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2020 में इसकी पुत्री का विवाह अमन मिश्रा के साथ हुआ है। जिनके एक लड़की ढाई वर्ष एवं एक लड़का 8 माह का है।

दामाद अमन मिश्रा शराबी प्रवृत्ति का है, जो आये दिन प्रार्थिया की पुत्री के साथ विवाद कर मारपीट करता है। जिससे तंग होकर तीन महीने पहले वह मायके जोरापारा सरकण्डा आई थी। दिनांक 31.07.2024 को अमन मिश्रा लड़की को लेने के लिए जोरापारा आया और लड़की को साथ चलने के लिए विवाद करने लगा। इसी बीच वह अपने 8 माह के लड़के को जमीन में पटक कर मार दूंगा कहने लगा जिसे इसकी लड़की दोनों बच्चों को बीच बचाव करने लगी तब दामाद अमन मिश्रा हाथ में धारदार चाकू लेकर तारिणी शुक्ला को ही खत्म कर देता हूं कहते हुये अश्लील गाली गलौच कर हत्या करने के नियत से गर्दन में वार किया जिससे बचने के लिए हाथ से बचाव की जिससे दोनो हाथ में चोट आई है। झगड़ा विवाद सुनकर आसपास के लोग आकर बीच बचाव किए जिससे दामाद मौके से भाग गया।

प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (मापुचे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश कर आरोपी को उसके सकुनत में घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी
अमन मिश्रा पिता भोजराम मिश्रा उम्र 27 वर्ष साकिन क्वार्टर नं सी/119 यदूनंदन नगर तिफरा थाना सिरगि‌ट्टी जिला बिलासपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *