बिलासपुर , 03 अगस्त 2024
अमृत टुडे।शासकीय महाविद्यालय मदन लाल शुक्लराष्ट्रीय सेवा योजना और सुधा प्रवाह सशक्तिकरण फाउंडेशन बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान तथाअटल बिहारी बाजपेई यूनिवर्सिटी बिलासपुर राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ मनोज कुमार सिन्हा के निर्देशन पर चेतना अभियान, महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस क्रम में शासकीय हाई स्कूल गुड़ी में नशा मुक्ति को लेकर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति शासकीय मदन लाल शुक्ल महाविद्यालय के स्वयं सेवको ने प्रस्तुत कर बताया की नशा के दुष्प्रभाव एक व्यक्ति से लेकर पूरे परिवार और समाज को कैसे प्रभावित कर रहा है।
इस अवसर पर पूनम शर्मा द्वारा साइबर सुरक्षा को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया। इस अवसर पर रितेश गुप्ता और प्राचार्य भरत गंगवानी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्र निशित रूप से जागरूक होंगे।
इसी कड़ी में माध्यमिक विद्यालय के बच्चो के बीच भी स्वयं सेवकों ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जिसमें दीक्षा सिंह, प्रशांत यादव, संजना जगत, दीपक कुमार राठौर, दीपक कुमार साहू, शिव कुमारी भोई, राधा साहू, मिथलेश कुमार श्रीवास,विशाखा सारथी, ने नाटक में भूमिका निभाई। हाई स्कूल गुड़ी में सुधा शर्मा द्वारा नेवता भोज का भी आयोजन किया गया।
माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक कोरी और सभी शिक्षिका उपास्थित रहें। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी शत्रुहन घृतलहरे द्वारा किया गया। सुधा शर्मा द्वारा संचालित एनजीओ के माध्यम से छात्रों को निःशुल्क प्रशिक्षण आगामी समय में दिए जाने की बात पर छात्रों ने खुशी जाहिर किए हैं