• Sun. Dec 14th, 2025
Spread the love

धमतरी, 20 सितम्बर 2024

अमृत टुडे। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में लगातार अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 19 सितम्बर को मगरलोड के ग्राम भालुचुवा के जंगल में आबकारी अमला द्वारा कार्यवाही करते हुए 65 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया तथा 650 किलोग्राम लाहन को नष्ट किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गयी।

इस मौके पर आबकारी उप निरीक्षक लालजी दीवान, पुरुषोत्तम सिन्हा, आबकारी मुख्य आरक्षक राजेश यादव यादव सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply