थाना सोमनी पुलिस एवं साईबर सेल की संयुक्त कार्यवाही। बिहार निवासी 03 अंतर्राज्यीय सायबर ठग गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्जे से कुल 15 एटीएम कार्ड, 08 चेकबुक, 05 पासबुक, 07 मोबाईल सीम, 01 पैनकार्ड व 04 मोबाईल जप्त।
आरोपियों के पास से ठगी की नगदी रकम -1,04,910/- रूप्ये जप्त।
आरोपियों द्वारा प्रयुक्त बैंक खातों के संबंध में देश के कई राज्यों में लाखों रूपयों के सायबर ठगी के मामले सायबर पोर्टल में है दर्ज।
आरोपियों द्वारा ऑनलाईन ठगी के रकम को प्राप्त करने के लिए करते थे बैंक खातों का उपयोग।
आरोपियों द्वारा भिलाई में रहकर ठगी रकम को एटीएम के माध्यम से निकालकर अपने साथियों के बैंक खातों में सीडीएम मशीन के माध्यम से करते थे रकम ट्रांसफर।
रायपुर, 21 सितम्बर 2024
अमृत टुडे।
आरोपी- (1)-दीपांशु श्रीवास्तव पिता एम.पी.श्रीवास्तव उम्र 24 वर्ष निवासी 122/628 थाना पंजकी कानपुर हाल- शिवाजी नगर चंद्रमा चौक खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)।
(2)-पवन कुमार पिता स्व0 रामेश्वर प्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी जगन्नाथा थाना मांझागढ़ जिला गोपालगंज बिहार।
(3)-एक विधि से संघर्षरत बालक
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी बेबी सिंह पिता मनजीत सिंह उम्र 24 साल निवासी शिवाजी नगर चंद्रमा नगर भिलाई थाना खुर्शी पार भिलाई जिला दुर्ग छ.ग. के द्वारा दिनांक 20.09.2024 को थाना सोमनी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका परिचित बिहार निवासी दीपांशु श्रीवास्तव जो कि करीबन 10 दिन पूर्व प्रार्थी को ग्राम मनगटा में मिलकर प्रार्थी को बैंक खाता का पासबुक, एटीएम कार्ड, रजिस्टर्ड सिमकार्ड, मांगकर उसके एवज में 15000 रूपये देने का प्रलोभन दिया था, उसी दौरान प्रार्थी द्वारा मनगटा में ही आरोपी दीपांशु श्रीवास्तव को अपना पंजाब नेशनल बैंक का खाता, पासबुक, एटीएम कार्ड एवं बैंक खाता से रजिस्टर्ड सीम कार्ड दे दिया गया था। इसके अलावा आरोपी दीपांशु श्रीवास्तव के द्वारा प्रार्थी बेबी सिंह के मित्र हेमंत पटेल को भी खाते के बदले पैसे देने का प्रलोभन देकर प्रार्थी के मित्र हेमंत पटेल का कैनरा बैंक का खाता, पासबुक, एटीएम कार्ड, रजिस्टर्ड सीमकार्ड अपने पास रखकर उन बैंक खातो का इस्तेमाल ऑनलाईन ठगी में कर धोखाधड़ी कर रहे है। प्रार्थी की सूचना पर थाना सोमनी जिला राजनांदगांव में दिनांक 20.09.2024 को आरोपी दीपांशु श्रीवास्तव हाल निवासी शिवाजी नगर चंद्रमा चौक खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग के विरूद्व अपराध क्रमांक- 228/2024 धारा- 318(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी दिपांशु श्रीवास्तव के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी के आलावा छत्तीसगढ़ के ही अन्य भोलेभाले लोगों को रूपये पैसों का लालच देकर उनके बैंक खातों, मोबाईल नम्बरों व एटी.एम. कार्ड को अपने पास रख कर उन खातों का फर्जी तरीके से प्रयोग कई राज्यों में पीड़ितों के साथ ऑनलाईन ठगी की रकम को प्राप्त करने के लिए लगातार कर रहें हैं। साथ ही आरोपियों द्वारा ठगी रकम को ए.टी.एम. कार्ड से निकाल कर अपने रिस्तेदारों/आकाओं को सी.डी.एम. के माध्यम से रूपये भेजा जा रहा है। जिसके संबंध में साईबर फ्रॉड की शिकायत पीड़ितों द्वारा महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, दिल्ली, हरियाणा राज्यों के पुलिस थानों/साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर डायल कर सी.एफ.सी.एफ.आर.एम.एस. पोर्टल में दर्ज कराया गया है।
वर्तमान में साईबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए एवं साईबर अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी हेतु साईबर सेल एवं थाना सोमनी से टीम गठित की गई। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए सायबर सेल व थाना सोमनी पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.09.2024 को भिलाई के चंद्रमा चौक खुर्सीपार भिलाई दबिश देकर आरोपी दीपांशु श्रीवास्तव एवं उनके अन्य साथी पवन कुमार, विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में तीनों आरोपियों द्वारा छत्तीसगढ़ के भोले-भाले मजदूर वर्ग के लोगों को झांसा देकर उनका बैंक खाता, एटीएम कार्ड व रजिस्टर्ड मोबाइल सीम को धोखाधड़ी कर प्राप्त करते है एवं उन बैंक खातों का प्रयोग ठगी रकम को प्राप्त करने में करते है। उन बैक खातों में ठगी की रकम प्राप्त होने पर भिलाई क्षेत्र के एटीएम से निकालकर कैश को अपने रिश्तेदारों एवं अपने साथियों के बैंक खातों में सीडीएम मशीन के माध्यम से डिपोजिट करना बताये।
आरोपी दीपांशु श्रीवास्तव एवं उनके अन्य साथी पवन कुमार, विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से विभिन्न बैंको का कुल 15 एटीएम कार्ड, 08 चेकबुक, 05 पासबुक, 07 मोबाईल सीम, 01 पैनकार्ड व 04 मोबाईल एवं कुल 1,04,910/- रूप्ये नगद जप्त किया गया है। साथ ही प्रकरण में उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के अन्य साथियों के संबंध में पतासाजी व विवेचना की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक विनय पम्मार, थाना सोमनी से स.उ.नि.विरेन्द्र नाविक, प्र0आर0 डुलेश्वर साहू, आर0 विनोद महिलांगे, आर0 शाहबाज सिद्विकी एवं सायबर सेल से सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्र0आर0 बसंत राव, आरक्षक अमित सोनी, आरक्षक ओमराज साहू, आदित्य सिंह, हेमंत साहू की सराहनीय भूमिका रही।