रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस के द्वारा 21st सितम्बर शनिवार को श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल की गौशाला में गौ सेवा की गई।
रायपुर, 21 सितम्बर 2024
अमृत टुडे। रोटरी क्लब कि सदस्यों ने मिलकर गौशाला को ३० हज़ार रुपये का चारा दान किया।
इस के अलावा क्लब सदस्यों ने मिल कर श्री सत्य साई हॉस्पिटल की पाक शाला में ११ हजार रुपए का राशन भी दिया जिस से कि वहा रह रहे मरीजों को भोजन सेवा में मदद मिल सके।
क्लब सदस्यों ने गौशाला परिसर के लिए चार पंखे देने के लिए सहमति दी है।
क्लब रोटेरियन राज दुबे सर एवं क्लब एडवाइजर रोटेरियन विनय अग्रवाल का विशेष आभारी है जिनके मार्गदर्शन में ये कार्यक्रम सफल हुआ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल, सचिव श्वेता शर्मा, कोषाध्यक्ष तनुश्री अग्रवाल क्लब एडवाइजर विनय अग्रवाल सहित क्लब के अनेक सदस्य शामिल हुए !
सदस्यों ने गुढ़ चना, खिचड़ीं खिलाकर गौ सेवा की ।
मैजिक ऑफ़ काइंडनेस चेयर पर्सन श्वेता शर्मा एवं अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल ने बताया कि ग़ौशाला की हर संभव ज़रूरत के लिए क्लब द्वारा मदद की जायेगी ।
Magic of kindness chairperson Shweta Sharma played a pivotal role in the entire activity in this pious period of Pitrupaksh.
An amount of Rs. 30,000/- was donated for the noble cause.
Apart from this the club members donated food grains amounting to Rs.11,000/- for the mess which provide free food to the patients and their relatives in the Satya Sai Hospital
Members of RCR Elegance extended their consent to donate 4 fans for cow shed at the Gaushala premises.
Further, Club President Manisha Agrawal assured that extended support and will be provided and requirements will be taken care of as much as possible by Rotary Club of Raipur Elegance.
A very special thanks to Rtn Raj Dubey Sir & Club Advisor Rtn Vinay Agrawl for guiding and arranging things at Shri Sathysai Hospital.
The Club members of Rotary Club of Raipur Elegance have provided donations and services to the cow shelter with dedication and love and would continue to do so and much more in the times to come.