• Tue. Dec 3rd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

4.583 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार…..

ByAmrit Today

Oct 13, 2024 ## थाना प्रभारियों, ##Chhattisgarh, ##NEWS, ##छत्तीसगढ़, ##रायपुर पुलिस, ##वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, #29 एनडीपीएस एक्ट, #4.583 किलोग्राम गांजा, #4.583 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार....., #amrittoday, #amrittoday.in छत्तीसगढ़ न्यूज, #BIG NEWSMID, #Breaking, #Breaking news, #cg news, #chhattisgarh breaking news, #chhattisgarh hindi news, #chhattisgarh latest hindi news, #chhattisgarh latest news, #Chhattisgarh news, #chhattisgarh news in hindi, #chhattisgarh news live today, #chhattisgarh news today, #chhattisgarhi news, #DAY NEWS, #Exclusive, #Hindi News, #HINDICHHATTISGARH, #KA SILSILATODAY'S, #latest news, #NEWSCHHATTISGARH, #NEWSHINDI, #NEWSINDIA, #NEWSKHABRON, #NEWSTODAY'S, #Today breaking news, #today news, #TODAY'S LATEST, #UPDATE, #अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, #अपराध क्रमांक 794/24 धारा 20 (बी), #अभी-अभी, #अमृत टुडे, #आज की ताजा खबर, #आरक्षक 2576 सुदीप मिश्रा, #इंडिया न्यूज़, #खबरछत्तीसगढ़, #छत्तीसगढ़ न्यूज़, #तथा थाना प्रभारी खमतराई निरीक्षक एस.एन. सिंह को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडने निर्देशित, #थाना खमतराई से सहायक उप निरीक्षक जगदंबा तिवारी, #नशे का काला कारोबार, #नशे के विरूद्ध, #निजात अभियान, #न्यूजछत्तीसगढ़, #मणिशंकर चन्द्रा, #राजपत्रित अधिकारियों, #लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला, #लेटेस्ट न्यूजछत्तीसगढ़ न्यूज, #संतोष कुमार सिंह, #हिंदीछत्तीसगढ़
Spread the love

जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 85,000 रूपयें।

अमृत टुडे ।रायपुर, 13 अक्टूबर, 2024 \ विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही थी ।

इसी तारतम्य में दिनांक 11.10.2024 को थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत डेरापारा रावांभाठा आरटीओ कार्यालय के पास के एक व्यक्ति सफेद रंग की बोरी में अवैध रूप मादक पदार्थ गांजा रखे होने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला, मणिशंकर चन्द्रा, तथा थाना प्रभारी खमतराई निरीक्षक एस.एन. सिंह को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खमतराई पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पास पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम सुरेंद्र तिवारी पिता यमुना प्रसाद तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी फोकट पारा शास्त्री नगर शिव मंदिर के सामने थाना देवेंद्र नगर जिला रायपुर का होना बताये।

आरोपी के पास रखे सफेद रंग की बोरी की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा मिलने पर मौके पर बरामदगी पंचनामा तैयार कर मिले पैकेट का तौल कराने पर 4.583 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.583 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 85,000 रु. को जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 794/24 धारा 20 (बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। संपूर्ण की गई कार्यवाही में थाना खमतराई से सहायक उप निरीक्षक जगदंबा तिवारी, आरक्षक 2576 सुदीप मिश्रा, आरक्षक 2111 हेमंत गिलहरे महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपी

01. सुरेंद्र तिवारी पिता यमुना प्रसाद तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी फोकट पारा शास्त्री नगर शिव मंदिर के सामने थाना देवेंद्र नगर जिला रायपुर (छ.ग.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *