रायपुर, 03 नवंबर 2024
अमृत टुडे । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह दिनांक 2 नवंबर 2024 को आयोजित किया गया। एनआईटी रायपुर में 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह(विजिलेंस अवेयरनेस वीक) का आयोजन संस्थान की मुख्य सतर्कता अधिकारी (चीफ विजिलेंस ऑफिसर) डॉ. स्वस्ति स्थापक के मार्गदर्शन में किया गया | इसके अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान के डीन (फैकल्टी वेलफेयर) डॉ देबाशीष सान्याल रहे। समापन समारोह का संचालन आर्किटेक्चर एंड प्लानींग विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. शैलोनिल साहू के मार्गदर्शन में किया गया | कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। 28 अक्टूबर को आयोजित शपथ ग्रहण समरोह में सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा भ्रष्टाचार का विरोध करने की शपथ ली गई |
जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत 29 अक्टूबर को आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में शिक्षक और कर्मचारी वर्ग में डॉ. आयुष खरे, डॉ विवेक अग्निहोत्री और अभिषेक इन्दवार क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे वहीं विद्यार्थी वर्ग में प्रथम स्थान पर आयुष मिश्रा, द्वितीय स्थान पर श्रृष्टि वाधवा और तृतीय स्थान पर गौरव कुमार रहे। 30 अक्टूबर को आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं में काजल कब्दल, शुभम मंडल और नियंता तेवान क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे ।
इस दौरान 1 नवम्बर को नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया | नुक्कड़ नाटक का संचालन संस्थान के ड्रामा क्लब अभिनय के फैकल्टी इन चार्ज डॉ गोवर्धन भट्ट के द्वारा किया गया | इस नाटक का विषय “प्रतीक्षा” रहा , जिसमें बताया गया कि भ्रष्टाचार से हमें साथ मिलकर लड़ना है और अपने राष्ट्र को बचाना है| कार्यक्रम के अंत में डॉ. एस. स्थापक ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया और भ्रष्टाचार के प्रति सदैव सतर्क रहने की सलाह देते हुए विजेताओं और आयोजक मंडल को शुभकामनाएं दी।