• Sun. Dec 14th, 2025
Spread the love

धमतरी , 05 दिसंबर 2024

अमृत टुडे। राज्यपाल  रमेन डेका ने आज अपने धमतरी प्रवास के दौराज कलेक्टर कक्ष में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्यक्रम राष्ट्रीय क्षय उन्मुलन के तहत् क्षयमुक्त भारत अभियान योजना अंतर्गत 3 निक्षय मित्र के माध्यम से 3 टी.बी. के मरीजों के लिए प्रोटिनयुक्त फूड बास्केट प्रदाय किया।

इस दौरान राज्यपाल  डेका ने मरीजों को समझाईश देते हुए कहा कि टी.बी.से घबराना नहीं, यह बीमारी दवाई के नियमित सेवन एवं उचित खानपान से पूर्णतः ठीक हो जाता है।

मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यू.एल. कौशिक द्वारा जिले में संचालित जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग के हितग्राहियों को दी जा रही डेंचर प्रत्यारोपण की जानकारी देते हुए बताया गया कि इसके तहत् 22 लोगों में दंत प्रत्यारोपण किया गया है।

इसके साथ ही इस वर्ग के हितग्राहियों को अन्य स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं भी मुहैय्या कराई जा रहीं हैं।

Leave a Reply