धमतरी 09 दिसम्बर 2024
अमृत टुडे/ प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) योजनान्तर्गत बसाहटों में श्रमिकों के पंजीयन हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है।
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि आज नगरी विकासखण्ड के कल्लेमेटा ग्राम पंचायत के कमारपारा बसाहट में, 10 दिसम्बर को बगरूमनाला के आमापारा और कवाचीपारा बसाहट में, 11 दिसम्बर को बिरनासिल्ली,
12 दिसम्बर को राजपुर के कमारपारा और 13 दिसम्बर को कसपुर रैयत के जामपानी कमारपारा में श्रमिकों का पंजीयन शिविर लगाया जाएगा। इसके लिए अधिकरी, कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।