मामला कसपुर से भांसानाला को पृथक करने संबंधी ग्रामीणों की मांग
धमतरी 10 दिसम्बर 2024
अमृत टुडे । बीते दिन आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम विकास समिति एवं ग्रामीण भांसानाला कसपुर द्वारा कलेक्टर नम्रता गांधी से आवेदन प्रस्तुत कर कसपुर से भांसानाला को पृथक करते हुए स्वतंत्र राजस्व ग्राम घोशित करने के संबंध मांग की है।
इसके मद्देनजर कलेक्टर गांधी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी को कसपुर से भांसानाला व जामपानी को पृथक कर राजस्व ग्राम घोषित करने अनुशंसा सहित विस्तृत जांच प्रतिवेदन, ग्रामसभा प्रस्ताव प्रेषित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि ग्राम कसपुर से भांसानाला व जामपानी को अलग करते हुए पृथक-पृथक राजस्व ग्राम घोषित करने की कार्यवाही प्रारंभ की जा सके।
कलेक्टोरेट स्थित भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक इसके पूर्व भी ग्राम कसपुर में शामिल जामपानी को पृथक करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, जिसके तहत ग्राम कसपुर व जामपानी का पृथक-पृथक अभिलेख- खसरा, नक्शा, री-रीनंबरिंग सूची तैयार कर ली गई थी। चूंकि कसपुर से पुनः भांसानाला को पृथक् करने की मांग गत वर्षों से की जाती है, इसके मद्देनजर कलेक्टर ने उक्त जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी को दिए हैं।