प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना
धमतरी ,11 दिसंबर 2024
अमृत टुडे। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनान्तर्गत सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में न्योता भोजन का आयोजन किया जाता है। जिले में 16 फरवरी 2024 से न्योता भोजन लागू किया गया है। इसके तहत अब तक जिले के चारों विकासखण्डों के 4 हजार 778 स्कूलों के दो लाख 59 हजार 126 बच्चे लाभान्वित हुए हैं। यह विभिन्न त्यौहारों, अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है।
इसी आधार पर प्रदेश में तिथि भोजन को न्योता भोजन के नाम से लागू किया गया है। समुदाय के सदस्य ऐसे अवसरों, त्यौहारों पर अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदाय कर सकते हैं। यह पूरी तरह स्वेच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन या तो पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं या अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में मिठाई, नमकीन, फल या अंकुरित अनाज आदि के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं।
बता दें कि न्योता भोजन स्कूलों में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं है, बल्कि यह केवल स्कूल में प्रदाय किए जाने वाले भोजन का पूरक है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने योजना की सराहना करते हुए इस दिशा में जनसमुदाय में व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक स्कूलों में न्योता भोजन आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित करने कहा, ताकि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना से लाभान्वित हो रहे बच्चों को अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदाय किया जा सके। योजना के तहत सभी जनप्रतिनिधि, पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यगण, अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, बच्चों के पालक, ग्रामीणजन को भी नजदीक के स्कूलों में न्योता भोजन कर सकते हैं।