धमतरी 12 दिसम्बर 2024
अमृत टुडे। राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार आमजनों के मांग, समस्या और शिकायतों के निराकरण तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आगामी 28 दिसम्बर को साल का आखिरी जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम सिंगपुर में किया जाएगा।
कलेक्टर नम्रता गांधी द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को उक्त शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लोगों की मांग, समस्या और शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।