पं0 सुंदरलाल शर्मा वार्ड में 56 लाख का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया
रायपुर, 03 जनवरी 2025
अमृत टुडे । रायपुर दक्षिण विधायक सुनील कुमार सोनी ने आज दक्षिण विधानसभा अंतर्गत नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 5 के पं0 सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्र0 42 में अधोसंरचना मद एवं पार्षद निधि से विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया, जिसमें सुंदर नगर गेट से आम बगीचा क्षेत्र होते हुए एसबीआई कॉलोनी, पार्षद निवास के आसपास के क्षेत्र में नाली, पुलिया निर्माण, डिवाईडर का मरम्मत, सौंदर्यीकरण, सुंदर नगर में पेवर ब्लॉक, क्षेत्र में वाईंडिंग इत्यादि के राशि लगभग 56 लाख के कार्य शामिल हैं।
विधायक सोनी ने वरिष्ठ पार्षद मृत्युंजय दुबे को जुझारू जनप्रतिनिधि बताते हुए उनकी तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में वार्डवासियों के मूलभुत सुविधाओं के लिए सदैव तत्पर रहूूंगा और क्षेत्र की जनता और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये नित नये विकास कार्यो का शुभारंभ और लोकार्पण होता रहेगा। हम सब मिलकर रायपुर को और अधिक सुंदर बनायेंगे, हमारा शहर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने नित नये विकास का संकल्प लिया है। पूर्व में मैंने महापौर एवं सांसद के रूप में भी आपकी सेवा की है और अब विधायक के रूप में यह सेवाकार्य और तीव्र गति से आगे बढ़ेगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी पूर्ण जवाबदेही के साथ कार्य करें। नाली, सफाई, स्वच्छता, पानी और लाईट यह आमनागरिकों की सुविधाओं के मूलभूत कार्य हैं, जो सभी वार्डों में सतत होने चाहिए और मैं स्वंय इसकी समीक्षा करता रहूॅंगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद एवं प्रवक्ता भाजपा पार्षद दल मृत्यंुजय दुबे, जिला उपाध्यक्ष मनीषा चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष सचिन सिंघल, रामकिंकर सिंह, पायल अंबवानी, प्रताप यादव, अनिता देवांगन, नरेन्द्र देवांगन, संतोष देवांगन, जितेन्द्र शर्मा, टिंगु गोस्वामी, संतोष ठाकुर, संतोष वर्मा, अनुसुईया, द्रौपती देवांगन, चंदन, सुप्रीत गनौदवाले सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिकगण, निगम के अधिकारीगण एवं भारतीय जनता पार्टी के मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित थे।