• Sun. Dec 14th, 2025

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मृत किसान के परिवार से मिलने पहुंचे…..

Spread the love

महासमुंद/ अमृत टुडे/ होली त्यौहार के ठीक पहले किसान पुरन निषाद 55 वर्षीय ने अपने खेत के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। किसान की मौत के बाद उनके परिजनों से मिलने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मृतक के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले, और पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वाशन दिया है।


हम आपको बता दें कि किसान आत्महत्या का कारण कर्ज और लो वोल्टेज की वजह से फसल का बर्बाद हो जाना परिजन बता रहे हैं। किसान की आत्महत्या करने के बाद से राजनीति गरमा गई है। जिला प्रशासन का कहना है कि किसान पर कोई बैंक का कर्ज नहीं है। वहीं किसान नेता और कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि किसान लगातार हो रही बिजली कटौती की वजह से फसल बर्बाद होने की वजह से किसान ने आत्महत्या कर ली है।

Leave a Reply