• Tue. Apr 22nd, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

नाबालिग के अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार…..

कबीरधाम, अमृत टुडे/ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण तथा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव के नेतृत्व में चौकी दषरंगपुर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सुमित नेताम (पिता: रामप्रसाद, उम्र: 26 वर्ष, निवासी ग्राम हीरापुर, थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम) को 12 अप्रैल 2025 को रात 23.00 बजे गिरफ्तार किया गया।


पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर अपराधों पर सख्त कार्रवाई के तहत नाबालिग अपहरण के इस मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।


दिनांक 11 अप्रैल 2025 को पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री 10 अप्रैल 2025 को बिना बताए घर से कहीं चली गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जांच के निर्देश दिए।

विवेचना के दौरान पीड़िता को ग्राम भंडार एवं छिरपानी के मध्य सड़क पर अभियुक्त सुमित नेताम के कब्जे में पाया गया।
पीड़िता के बयान के आधार पर अभियुक्त द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण एवं जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाने की पुष्टि हुई।

अभियुक्त सुमित नेताम के विरुद्ध धारा 137(2), 87, 64(2) BNSS एवं धारा 6 पॉस्को एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 88/2025 दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके तहत अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव एवं चौकी दशरंगपुर के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि किशोरियों और महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close