• Fri. May 16th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा…..

धमतरी अमृत टुडे / कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की बैठक लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार के योजनाओं की समीक्षा की।

इस अवसर पर कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओ की स्वास्थ्य जांच समय पर की जाये। साथ ही उनके द्वारा बीते दिनों जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण में कुछ केन्द्रों में भर्ती कुपोषित बच्चों की संख्या कम होना पाया गया है। अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में कोई भी बिस्तर खाली न रहे। एक बच्चें के स्वस्थ्य होते ही दूसरे बच्चे को भर्ती कराकर उसे आवश्यक पोषण प्रदान कर सुपोषित किया जाये। उन्होंने ऐसे बच्चों की जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से लेने कहा।

बैठक में कलेक्टर ने जिले में बीते वर्ष हुए प्रसवों में मृत महिलाओं और उनके कारणों की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से किये गये सी-सेक्शन आपरेशन के बारे में भी पूछा।

उन्होंने यह भी कहा कि गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक है कि प्रसव अस्पताल में हो। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय कर शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की भी समीक्षा की।

बैठक में कलेक्टर ने नगरी और मगरलोड के स्वास्थ्य केंद्र में हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को प्रसव पूर्व अस्पताल में रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उनकी मदद करने के लिए एक कॉल सेंटर भी स्थापित करने कहा। कलेक्टर ने अत्यंत जर्जर भवनो की जानकारी देने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। इस दौरान कलेक्टर ने जिले में संचालित मानसिक स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड और वय वंदन पंजीयन की जानकारी ली और प्रगति लाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में टीवी उन्मूलन हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और निक्षय मित्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत नगरी क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजन करने कहा। उन्होंने जिले में सिकलसेल के मरीजों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिकलसेल के मरीजों का प्रमाण पत्र बनाने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close