महानदी उद्गम स्थल को सुंदर और व्यवस्थित बनाने होंगे प्रयास
धमतरी, अमृत टुडे । कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्हेंने कहा कि देश की 10 सबसे बड़ी नदियों में महानदी शामिल है और गर्व की बात है कि उसका उद्गम हमारे जिले से होता है। इस महानदी के उद्गम स्थल को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए आप सभी की सहभागिता जरूरी है।

कलेक्टर ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण स्थल है। दूरदराज से लोग श्रृंगीऋषि, कर्णेश्वर मंदिर, गणेश घाट और महानदी के उद्गम स्थल को देखने प्रतिदिन आते है। इन जगहों क़ो व्यवस्थित करने से जिले को पर्यटन के क्षेत्र में अलग पहचान मिलेगी।

सिहावा के श्रृंगीऋषि पर्वत, कर्णेश्वर महादेव मंदिर और उसके परिसर तथा गणेश घाट को मिलाकर पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की योजना है।

इसके लिए क्षेत्र में सौंदर्यीकरण, सड़क विकास, एनीकट निर्माण, नदी के दोनों किनारों पर पीचिंग कार्य, वृक्षारोपण कर सौंदर्यीकरण करने सहित कर्णेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मुख्य मार्ग बिजली व्यवस्था, मंच का निर्माण, मंदिर परिसर में पेयजल, शौचालय आदि बनाये जाने है।

कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि इन कामों को पूरा करने के लिए जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को शामिल करें। इसके साथ ही जमीन संबंधी मामलों के लिए राजस्व और वन विभाग के अधिकारियों का सहयोग ले।

कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि महानदी एवं उसके आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा करने के लिए आगामी दिनों में एक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मंदिर समिति के सदस्य, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों सहित आसपास के गांव के लोगों को भी शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही बरसात के दिनों में वृहद वृक्षारोपण भी किया जाएगा। इसके लिए स्थल का चिन्हांकन करने के निर्देश एसडीएम नगरी क़ो दिये।

बैठक में कलेक्टर मिश्रा ने मुरूमसिल्ली डेम को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने कहा, ताकि आने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने कहा इस काम में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी व ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
