• Sat. Dec 13th, 2025

“रायपुर में आठवाँ ‘प्रवचन नहीं प्रयोग’ शिविर: 08-13 नवंबर, मौन ऊर्जा यात्रा सहित”…..

Spread the love

“मस्तिष्क-ऊर्जा-जागृति-शिविर-BTI-ग्राउंड-रायपुर”

रायपुर , 03 नवम्बर 2025

अमृत टुडे। रायपूर में आठवीं बार नए दृष्टिकोण रायपुर शहर में पिछले 26 दिनों से भारत के अलग-अलग प्रदेशों से आये असाधारणजা से भरे हुए कुछ युवा सुबह-सूुबह विभिन्न उद्यानों में जाते हैं, दोपहर में बैठकें करते हैं और शाम को सामाजिक समारोहों में शहरवासियों को एक बहुत ही नेक काम के लिए आमंत्रित कर रहेह। पूरे भारत और विदेशों में 400 से अधिक सफल शिविरों का आयोजन करने के बाद, सन् टूहयूमन फाउंडेशन स्वर्थ शरीर, शांत मन और आनंदमय जीवन के लिए लोगों को जगाने के लिए
रयपुर शहर के BT Ground, में 08 नवंबर से 13 नवंबर के सूबह 06.00 से 08:00 बजे निःशुल्क रूप से होने जा रहा है।

पिछले 26 दिनों से, शहर में जागरूकता फैलाने के लिए इन युवाओं ने सैकड़ों लोगो से
मुलाकात की है और उन्हें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। यह शिविर किसी विशेष धर्मिक
संप्रदाय या किसी राजनीतिक समूदाय से संबंधित नहीं है और इसका कोई व्यावसायिक पहलू
नहीं है। एकमात्र मकसद मानव चेतना का उत्थान है, ताकि प्रत्येक व्यक्त समृध्द जीवन जी
सके। विभिन्न शहरों में इस शिविर में भाग लेने वाले हजारों लोगों ने 10-20-30 किलो अतिरिक्त
वजन कम करके, उच्च रक्तचाप, अस्थमा, माइग्रेन, मधुमेह, कब्ज़ जैसी बीमारियों से छुटकारा
पाकर शारीरिक और मानसिक स्तर पर कई लाभ प्राप्त किए है और अनेक लोग थायराइड की
समस्या, हृदय की समस्या, अवसाद और दवाओं को अलविदा कह चुके है।

सही आहार, सही व्यायाम, सही ध्यान पर आधारित इस शिविर की केंद्रीय अवधारणा
हमारे मस्तिष्क की ऊजर्जा को जागृत करती है जो व्यक्ति को स्वयं का स्वामी बनने की ओर ले
जाती है। इस अल्प समय में विभिन्न समूहों में 100 से अधिक छोटे-छोटे डेमो सत्र आयोजित
किये जा चुके हैं जिनमें लगभग 5000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करा लिया है। इस शिविर की एक सुंदर टैगलाइन है- “प्रवचन नहीं प्रयोग जिसमे यह वर्णन किया गया है कि केवल शब्द ही नहीं होंगे, बल्कि परिणाम देने वाली तकनीकें भी होंगी। सत्र के बाद, वैज्ञानिक रूप से डिजाइन किया गया अल्क लाईन नाश्ता परोसा जाएगा जो हमारे मस्तिष्क की ऊज्जा को जगाने
की प्रक्रिया को बेहतर बनाने में मदद करेगा और इसके लिए आवश्यक सभी जरूरी पोषक तत्वों को पूरा करेगा।

शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्टेशन अनिवार्य है जिसके बाद प्रवेश पत्र के माध्यम से
হवर में सोम्मिलित हुआ जा सकता है। छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वी जयती के उपलक्ष्य मे यह
भव्य प्रोग्राम निश्चित. ही एक दिव्य सौगात है।
इस कार्येक्रम के पुर्व एक शानदार प्रयोग के माध्यम से 4 नवबर को सुबह 06:00 से
০৪:00 बजे तक एक भव्य मौन ऊर्जा यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें लगभग एक
5जार साधक पूर्णतः शांति में मौन होकर ऊर्जा यात्रा में सम्मिलित होंगे, हम् आशा करते हैं की इस सुंदर कार्य में हमे आपका पूर्ण सहयोग मिलेगा।

Leave a Reply