• Sun. Dec 14th, 2025

समर्थन मूल्य पर धमतरी में तेजी से धान खरीदी: 4.31 लाख क्विंटल से अधिक धान, 102 करोड़ रुपये की खरीद पूरी…..

Spread the love

धमतरी, 24 नवंबर 2025

अमृत टुडे। धमतरी जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी तेज़ी और सुचारू व्यवस्था के साथ जारी है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत 15 नवंबर से शुरू हुई खरीदी प्रक्रिया में अब तक 4 लाख 31 हजार क्विंटल से अधिक धान, जिसकी कीमत 102 करोड़ 52 लाख रुपये, किसानों से खरीदा जा चुका है।

जिला खाद्य अधिकारी बी.के. कोर्राम के अनुसार जिले के सभी 100 धान उपार्जन केंद्र पूरी पारदर्शिता और अनुशासन के साथ काम कर रहे हैं। किसानों की सुविधा के लिए लागू टोकन प्रणाली बेहद सफल साबित हो रही है। 25 नवंबर के लिए 2,709 किसानों को टोकन जारी किए गए, जिनके जरिए 98 हजार क्विंटल से अधिक धान की खरीदी तय है।

कलेक्टर अविनाश मिश्रा स्वयं उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। तौल, गुणवत्ता परीक्षण, बारदाना, परिवहन और ऑनलाइन भुगतान जैसी सभी व्यवस्थाएँ सुदृढ़ की गई हैं ताकि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो।

Leave a Reply