*पीसीसी प्रभारी रायपुर पहुंचे, राजीव भवन में नेताओं से की चर्चा; प्रदेश अध्यक्ष बैज की अनुपस्थिती बनी चर्चा का विषय*
अमृत टुडे रायपुर छत्तीसगढ़ ::
आज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे और वहां बंद चैतन्य बघेल से भेंट की। मुलाकात के बाद पायलट राजीव भवन पहुँचे, जहाँ उन्होंने पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से विचार‑विमर्श किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “कांग्रेस एक कदम भी पीछे नहीं हटेगी” और जिनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है, उनकी स्थिति की सफाई वीडियो के जरिए देख लेने को कहा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज कीअनुपस्थिती चर्चा का विषय बनी, क्योंकि उनकी जानकारी देर से मिली।

विवरण ::सचिन पायलट ने हाल ही में जेल में चैतन्य से मुलाकात की, जहाँ उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता के रूप में कहा कि कांग्रेस एक कदम भी पीछे नहीं हटेगी। इस विषय पर उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में उनके विचारों के बारे में कुछ भी कहना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा की गई टिप्पणी के संदर्भ में जो वीडियो उपलब्ध है, उसे देखना चाहिए ताकि उनके विचार और मंशा को बेहतर ढंग से समझा जा सके।

इसके बाद, सचिन पायलट ने राजीव भवन का दौरा किया, जहाँ उन्होंने पार्टी के अन्य नेताओं और पदाधिकारियों से महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया। इस बैठक के दौरान, सह-प्रभारी विजय जांगिड, जरीता लैतफलांग, ताम्रध्वज साहू, और शिव डहरिया भी मौजूद रहे। हालांकि, इस महत्वपूर्ण मुलाकात और चर्चा में विपक्ष के नेता चरण दास महंत शामिल नहीं हो सके, जो एक उल्लेखनीय बिंदु था।

इसी संदर्भ में, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की अनुपस्थिति ने भी चर्चा का विषय बना दिया। छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी के इस दौरे के दौरान बैज का नहीं होना कई तरह के सवाल उठाता है, खासकर यह देखते हुए कि वे बीते कुछ दिनों से बस्तर दौरे पर थे। जानकारी के अनुसार, पायलट के दौरे की सूचना बैज को काफी देर से मिली, जिससे उनकी उपस्थिति सुनिश्चित नहीं हो सकी। यह स्थिति निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी के संचालन और रणनीतियों पर असर डाल सकती है।



