रायपुर , 27 नवंबर 2025
अमृत टुडे। छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी अब परिवार‑वाद व ‘मुंह के बल’ चुनाव लड़ रही है; न अनुशासन, न स्पष्ट दिशा — सिर्फ आरोप‑प्रत्यारोप व लोकप्रियता के दांव पर।
रायपुर में बीजेपी के विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पार्टी पर एक तीखा और आलोचनात्मक हमला करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने यह स्पष्ट तौर पर कहा कि कांग्रेस अब अपने संगठन की ताकत के आधार पर चुनाव नहीं लड़ा रही है, बल्कि अब यह पार्टी एक तरह से “मुंह के बल” चुनावी लड़ाई में उतर चुकी है, जिससे उनकी स्थिति स्पष्ट होती है। चंद्राकर ने कांग्रेस के भीतर चल रही असहमति और अव्यवस्था पर तंज कसते हुए उल्लेख किया कि पार्टी में न तो अनुशासन बाकी है और न ही कोई स्पष्ट दिशा। उनके अनुसार, सभी पार्टी के पदाधिकारियों के मुंह खुले हैं, और कुछ मामलों में तो वे हाथ भी चले रहे हैं, जिससे कांग्रेस की असली तस्वीर सामने आती है।
कांग्रेस के ‘टैलेंट हंट’ अभियान पर टिप्पणी करते हुए चंद्राकर ने कहा कि भले ही शशि थरूर और मनीष तिवारी जैसे अनुभवी नेता पार्टी का हिस्सा हैं, फिर भी उन्हें पर्याप्त सम्मान और महत्व नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना है कि इस स्थिति का मुख्य कारण कांग्रेस में व्याप्त परिवारवाद है, जो पार्टी के प्रभावी कामकाज को बाधित कर रहा है।
इसके अलावा, उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार आयोजित होने वाली डीजी कॉन्फ्रेंस को केंद्र सरकार की सुरक्षा प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण प्रमाण बताते हुए कहा कि यह कॉन्फ्रेंस राज्य को आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में मदद करने में सहायक साबित होगी। उनका यह बयान एक ओर जहां केंद्र सरकार की नीतियों को समर्थन देता है, वहीं राज्य की सुरक्षा स्थिति को और मजबूत करने की आवश्यकता की भी ओर इशारा करता है।




