• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाईन पुलिस द्वारा दो पक्षो में हो रहे बलवा के आरोपियो किया गया गिरफ्तार

आरोपियो को तलवार लाठी डंडा के साथ किया गया गिरफ्तार।
सिविल लाईन पुलिस के द्वारा घटना स्थल तत्काल पहुचकर दोनो पक्षो के आरोपियो को किया गया गिरफ्तार।
सिविल लाईन पुलिस के द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से बडी घटना घटित होने से रोका गया।

नाम आरोपी:-

1. विकास उर्फ विक्की टंडन पिता दरबारी टंडन उम्र 18 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर
2. भूरी उर्फ मोहर बाई टंडन पति दरबारी टंडन उम्र 45 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर
3. सरस्वती पति प्रदीप रात्रे उम्र 35 साल सा. शिव मंदिर के पास मिनीबस्ती बिलासपुर

अप. क्र. 444/2024 धारा 458 294 323 506 147 148 149 भादवि 25 आम्र्स एक्ट
नाम आरोपी:-
1. ओमप्रकाश खाण्डे उर्फ गोलू पिता कनका खाण्डे उम्र 40 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर
2. ब्यासनारायण खाण्डे पिता कनका खाण्डे उम्र 24 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर
3. मनोहर चतुर्वेदी पिता अतिबल चतुर्वेदी उम्र 42 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर
4. सती चतुर्वेदी पति मनोहर चतुर्वेदी उम्र 38 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर
5. नंदनी उर्फ भूरी पति भंवर सिंह उम्र 27 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर
6. सरोज खाण्डे पति ओमप्रकाश खाण्डे उम्र 35 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर
7. भगवती दिनकर पति विष्णु दिनकर उम्र 30 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर

बिलासपुर 17 मई 2024 | मामले का विवरणप्रार्थी राहुल चतुर्वेदी पिता मनोहर चतुर्वेदी सा. मिनीबस्ती जरहाभाठा बिलासपुर के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले के ओमप्रकाश खाण्डे उर्फ गोलू एवं अन्य के द्वारा गाली गलौज कर मारपीट कर रहे है। इसी तरह दूसरे पक्ष के प्रार्थीया सरस्वती रात्रे पति प्रदीप रात्रे उम्र 33 साल सा. मिनीबस्ती जरहाभाठा बिलासपुर के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि विकास उर्फ विक्की टंडन के द्वारा मारपीट कर गाली गलौज करने कि रिपोर्ट पर दोनो पक्षो का काउटंर एफआईआर दर्ज कर। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन पर तत्काल थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुचकर आरोपी

1. विकास उर्फ विक्की टंडन 2. भूरी उर्फ मोहर बाई टंडन 3. सरस्वती रात्रे के कब्जे से लोहे का राड लाठी डण्डा जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया इसी तरह

दूसरे पक्ष के आरोपी

1. ओमप्रकाश खाण्डे उर्फ गोलू 2. ब्यासनारायण खाण्डे 3. मनोहर चतुर्वेदी 4. सती चतुर्वेदी 5. नंदनी उर्फ भूरी 6. सरोज खाण्डे 7. भगवती दिनकर के कब्जे से लाठी, फरसा, लाठी जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *