पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर सभी राजपत्रित अधिकारियों ने ली विवेचको की समीक्षा बैठक
प्रकरण के शीघ्र निराकरण हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
बिलासपुर 18 मई 2024 | पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह(आईपीएस) के द्वारा दिनांक 16.5.24 को सभी थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर , लम्बित अपराधों के निराकरण हेतु निर्देश दिये गये थे एवं सभी राजपत्रित अधिकारियों को थाने में लंबित धोखाधड़ी के प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में सभी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा उनके थाना क्षेत्र में लंबित धारा 420 आईपीसी के लंबित अपराधों के समीक्षा की गई।
जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप द्वारा 18 प्रकरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा द्वारा 22 प्रकरण , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज कुमार द्वारा 4 प्रकरण , नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार द्वारा 16 प्रकरण, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल द्वारा 55 प्रकरण, नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा निमितेष सिंह द्वारा 10 प्रकरण , एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय द्वारा 16 अपराधों की समीक्षा की गई . समीक्षा कर प्रत्येक प्रकरण में विवेचकों को आ रही समस्याओं का निदान किया गया। प्रकरण के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
समीक्षा उपरांत अब तक चार प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है, तथा 4 प्रकरण में चालान तैयार किया जा चुके हैं। शीघ्र ही शेष सभी प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।