• Sat. Dec 13th, 2025
Spread the love

बैठक में सरंपच, सचिव एवं कोटवारों को लोगों को चोरी, ठगी, सायबर जैसे अपराधों से बचने के लिये जागरूक करने एवं पुलिस की सहयोग करने अपील की गई
राजनाँदगाँव , 22 मई 2024 | पुलिस अधीक्षक राजनांदगंाव मोहित गर्ग
एवं अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ आशिष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक- 21.05.2024 को थाना डोंगरगढ़ परिसर में थाना क्षेत्र के सरपंच, सचिव एवं कोटवारों का बैठक आहुत की गई थी।

बैठक में थाना क्षेत्र के सभी सरपंच, सचिव एवं कोटवार उपस्थित हुये। बैठक में एसडीओपी डोंगरगढ़ आशिष कुंजाम एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा द्वारा ली गई।

बैठक मंे चोरी, ठगी, सायबर संबंधी होने वाले आपराधों के रोकथाम हेतु एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सरपंच, सचिव एवं कोटवार से चर्चा कर अपराधों से बचने एवं अपने-अपने ग्रामों में लोगों को जागरूक करने की अपील की गई। साथ ही गांव में घुमने वाले, फेरी लगाने वाले लोगांे का नाम पता कोटवारी पंजी में दर्ज करने थाना में सूचना देने एवं क्षेत्र में कहीं कोई अनजान व्यक्ति जो संदिग्ध लगता है, घुमते-फिरते दिखता है या कहीं रूके हैं तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देकर सहयोग करने की अपील की गई।

Leave a Reply