जीवन रक्षक के रूप में अच्छा कार्य करने वाले, तथा मानवीयता का परिचय देते हुए लोगों की मदद करने वाले ERV स्टाफ और चालक हुए पुरस्कृत
डायल 112 के सुचारू संचालन हेतु महत्वपूर्ण बिंदुंओ में दिए गए निर्देश
बिलासपुर , 24 मई 2024 / 23 मई को रक्षित केन्द्र स्थित मीटिंग हॉल में रजनेश सिंह (आईपीएस) जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा प्रभारी डीपीसीआर डायल 112, डीपीसीआर स्टाफ एवं डायल 112 योजनांतर्गत जिला बिलासपुर में संचालित ईआरव्ही वाहनों में कार्यरत कर्मचारियों की संयुक्त बैठक ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल में कार्यरत सभी डायल 112 के स्टाफ, की प्रशंसा की गई , एवं बेहतर कार्य करने वाले, तथा जीवन रक्षक के रूप में, मानवता का परिचय देते हुए, लोगों की मदद करने वाले , सभी कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा (नोडल अधिकारी डायल 112) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात, नीरज चंद्राकर, सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार (आईपीएस), उप पुलिस अधीक्षक लाइन मंजूलता केरकेट्टा, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता, डीपीसीआर प्रभारी क्षिप्रा उपाध्याय भी उपस्थित रही। बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा डायल 112 के सुचारू संचालन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
जैसे – कम से कम समय में पीड़ितों के पास पहुंचकर उन्हें मदद पहुंचाना, अपनी रिस्पांस टाइम को मिनिमाइज करना, संवेदनशील इलाकों में स्टॉपेज पॉइंट में उपस्थित रहकर पुलिस की उपस्थिति एवं आम जनता के बीच विजिबल पुलिसिंग करना, रात्रि गस्त दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखना , आम जनता या पिड़ित/प्रार्थी कॉलर से सहानुभूति पूर्वक व्यवहार कर उनके बीच समन्वय स्थापित करना एवं पीड़ितों से बात कर उनका फीड बैक लेना इत्यादि। साथ ही डायल-112 की आपातकालिन सेवा का जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने एवं पूरे सेवाभाव के साथ पीड़ित की मदद करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा डायल-112 में कार्यरत कर्मचारी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए , जिले के 25 ईआरवी स्टाफ और चालको को पुरस्कृत करते हुए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। इन पुलिस अधिकारियो द्वारा प्रसव पीड़ा, जहर सेवन करने, आत्यहत्या का प्रयास करने, दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल अस्पताल ले जा कर उनकी जान बचाने जैसी अन्य गंभीर घटना में पीड़ितों को तत्काल सहायता पहुँचाया गया।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर्ताओं में आरक्षक 1241 संदीप कश्यप, चालक महेश साहू, आरक्षक 609 लक्ष्मीकांत मिश्रा चालक अरूण कश्यप, आरक्षक 1206 सोमेश्वर साहू चालक मुनेन्द्र, आरक्षक 1221 सूर्यकान्त राठौर चालक सरजू धनवार, आरक्षक 869 धीरेन्द्र ध्रुव चालक रमेश साहू, आरक्षक 1207 प्रदेश पाली चालक रवि कश्यप, आरक्षक 1007 सत्यार्थ शर्मा, चालक महेश साहू, आरक्षक 1421 दरस यादव चालक शशांक दास, आरक्षक 1138 देवसहाय चालक पालेश्वर नायक, आरक्षक 228 संजय रात्रे चालक रवि कुमार सम्मिलित थे।