• Sat. Nov 23rd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

“धरती बचाओ- जीवन बचाओ- पर्यावरण बचाओ “

ByAmrit Today

Jun 10, 2024 ##Chhattisgarh, ##NEWS, ##छत्तीसगढ़, #amrittoday, #amrittoday.in छत्तीसगढ़ न्यूज, #BIG NEWSMID, #Breaking, #Breaking news, #cg news, #chhattisgarh breaking news, #chhattisgarh hindi news, #chhattisgarh latest hindi news, #chhattisgarh latest news, #Chhattisgarh news, #chhattisgarh news in hindi, #chhattisgarh news live today, #chhattisgarh news today, #chhattisgarhi news, #DAY NEWS, #Exclusive, #Hindi News, #HINDICHHATTISGARH, #KA SILSILATODAY'S, #latest news, #NEWSCHHATTISGARH, #NEWSHINDI, #NEWSINDIA, #NEWSKHABRON, #NEWSTODAY'S, #Today breaking news, #today news, #TODAY'S LATEST, #UPDATE, #अनंत बाजपेयी, #अभी-अभी, #अमृत टुडे, #अयांश पंतवाने, #अरविंद कुमार, #अष्टम: कमलेश साहू, #आज की ताजा खबर, #इंडिया न्यूज़, #एकल अभिनय, #कविता, #कियांश ओझा साल्वे, #खबरछत्तीसगढ़, #गजल, #गीत, #चतुर्थ: मो. हुसैन, #छत्तीसगढ़ न्यूज़, #जितेंद्र नेताम, #जीवन बचाओ, #ज्योति शुक्ला, #ज्योति सोनी, #टी के भोई, #डॉ मृणालिका ओझा, #तृतीय: प्रतीक कश्यप, #दशम: देव मानिकपुरी, #दिलीप टिकरिहा, #द्वितीय: डिगेश्वर साहू, #धरती बचाओ, #नवम:देशना जैन, #न्यूजछत्तीसगढ़, #पंचम:एल बी पांडे, #पर्यावरण, #पर्यावरण का मत करो विनाश", #पर्यावरण कार्यक्रम, #पर्यावरण दिवस, #पर्यावरण बचाओ, #पर्यावरण सरंक्षण, #पर्यावरणीय सुरक्षा, #पेंटिंग, #प्रगति पराते, #प्रवीण गुप्ता, #फैंसी ड्रेस, #भाषण, #राजेंद्र ओझा, #रुद्रनील पाती, #रुनाली चक्रवर्ती, #लीतिका साहू, #लेटेस्ट न्यूजछत्तीसगढ़ न्यूज, #वर्तिका बाजपेयी, #विनय बोपचे, #विवेक बेहरा, #विवेक भट्ट, #शिवानी मैत्रा, #षष्ठम: पुजाली पटले, #संगीत, #सप्तम:संजय देवांगन, #सरस्वती बेनर्जी, #सूरज प्रकाश, #स्वच्छ हवा नीला आकाश, #हिंदीछत्तीसगढ़, #हेमलाल पटेल
Spread the love

वक्ता मंच के ओपन माईक कार्यक्रम में प्रतिभागियों की अपील

रायपुर 10 जून 2024

प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था ” वक्ता मंच ” द्वारा आज 9 जून की शाम रायपुर के मेग्नेटो माल स्थित संतोष हाल में ओपन माईक स्पर्धा संपन्न हुई l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता व शायर फजले अब्बास सैफी थे l अध्यक्षता कृषि वैज्ञानिक डॉ घनश्याम साहू ने की l

विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी अतल ओम शुक्ला तथा यातायात प्रशिक्षक टी के भोई उपस्थित थे l दूरदर्शन केंद्र रायपुर के सचिन भालेराव एवं आर्ट शिक्षिका अंकुर शुक्ला ने निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि स्पर्धा में 45 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया l

“स्वच्छ हवा नीला आकाश, पर्यावरण का मत करो विनाश” की थीम पर आयोजित इस स्पर्धा में भाषण, एकल अभिनय, कविता, गीत, संगीत, नृत्य, पेंटिंग, फैंसी ड्रेस, गजल व योग की प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रतिभागियों ने पर्यावरण की रक्षा का आव्हान किया l वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू ने स्पर्धा का प्रभावी संचालन किया l स्पर्धा के परिणाम इस प्रकार रहे l


प्रथम:कियांश ओझा साल्वे, द्वितीय: डिगेश्वर साहू, तृतीय: प्रतीक कश्यप, चतुर्थ: मो. हुसैन, अयांश पंतवाने,सूरज प्रकाश, दिलीप टिकरिहा, पंचम:एल बी पांडे, सरस्वती बेनर्जी, अनंत बाजपेयी, षष्ठम: पुजाली पटले, रुद्रनील पाती, वर्तिका बाजपेयी, विवेक भट्ट, शिवानी मैत्रा, सप्तम:संजय देवांगन, अष्टम: कमलेश साहू, लीतिका साहू, नवम:देशना जैन, प्रवीण गुप्ता, दशम: देव मानिकपुरी, ज्योति सोनी एवं रुनाली चक्रवर्ती l

इसके अलावा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये l कार्यक्रम को अतिथियों एवं निर्णायकों ने संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी की रक्षा के लिये बहुत कम समय उपलब्ध है और अब भी पर्यावरण का विनाश जारी रखा गया तो ग्लोबल वार्मिंग से पैदा हो रही आपदायें इस धरती से जीवन का अस्तित्व ही समाप्त कर सकती है l

कार्यक्रम में राजेंद्र ओझा, विनय बोपचे, डॉ मृणालिका ओझा, हेमलाल पटेल, ज्योति शुक्ला, प्रगति पराते, विवेक बेहरा, अरविंद कुमार, जितेंद्र नेताम सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे l अचानक खराब हुए मौसम के बावजूद इस कार्यक्रम की सफलता के लिये आयोजकों द्वारा विशेष रूप से उपस्थित जन समुदाय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किये जाने के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *