रायपुर , 31 जुलाई 2024
अमृत टुडे । विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.07.2024 को अनावेदक विकास मिका द्वारा थाना पंडरी क्षेत्र के आदर्श नगर मोवा रायपुर मे अपने घर के बाहर डी0जे0 स्पीकर के माध्यम से साउण्ड बाक्स लगाकर
बिना अनुमति के तय समय सीमा से अधिक समय पर तेज आवाज मे साउण्ड बाक्स बजा कर आस पास रहने वालो लोगो को व्यावधान पहुंचा रहा था, जो आम जनता को नागवार गुजरा, जिस पर अनावेदक विकास मिका पिता स्व0 कृपादान मिका उम्र 38 वर्ष पता आदर्श नगर मोवा थाना पण्डरी रायपुर के कब्जे से साउंड सिस्टम
जप्त कर उसके विरुद्ध थाना पंडरी में कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा 3,5 पंजीबद्ध कर इस्तगासा माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया l