क्राइम ब्रांच एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही, मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार…..
16 किलो ग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त एक्सिस वाहन कीमती लगभग पौेने चार लाख रूपये का जप्त…..
अमृत टुडे। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ/नशीले इंजेक्शन/अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा नगर पुलिस ओमती पंकज मिश्रा मार्ग निर्देेशन में क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 3 आरोपियेा को 16 किलो गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त एक्सिस कीमती लगभग पौने चार लाख रूपये के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
क्राईम ब्रांच को आज दिनांक 14-11-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अपर लाईन स्थित शिवशक्ति मंदिर के पीछे की साईड में रेल्वे लाईन के आस-पास तीन व्यक्ति बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बैगों में रखे हुये ग्राहक की तलाश में खडे़ हैं यदि तुरंत दबिश दी जाये तो पकड़े जा सकते हैं सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों केा अवगत कराते हुये थाना सिविल लाईन एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई,
कुछ समय बाद मुखबिर के बताये अनुसार तीन व्यक्ति नीले रंग की एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस एक्स 6650 में अपने साथ बैगों को लादे शिवशक्ति मंदिर के पास स्थित स्क्रेप गोदाम के पास आते दिखे जिन्हे घेराबंदी कर रोका गया, एक्सिस के चालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम अमित उर्फ बाबा सोनकर उम्र 28 वर्ष निवासी भरतीपुर मोती महल के पास थाना ओमती बताया जो अपने सामने की ओर सीट एवं हेंडल के बीच एक ट्राली बैग ग्रे रंग का रख्ेा हुये था, एक्सिस में बीच में बैठे लडके ने अपना नाम आशीष कोरी उम्र 24 वर्ष निवासी रामनगर शाहीनाका के पास दुर्गा मंदिर के बाजू में तिलवारा बताया जो अपने हाथ में एक ग्र्रे रंग की कपड़े की ट्राली बैग लिये था,
एक्सिस में पीछे बैठे लड़के ने पूछताछ पर अपना नाम रोहित चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी सिंधी केम्प कलारी के पास हनुमानताल बताया जो अपने कंधे मे ग्रे कलर का पिट्ठू बैग टांगे हुये था, जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गई तीनों ट्राली एव पिट्ठू बैग में 16 पैकेट जो कि सैलो टेप से चिपके हुये थे को खोलकर चैक किया गया तो पैकेटों में गांजा भरा हुआ था एनडीपीएस एक्ट प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 16 किलो गांजा कीमती लगभग सवा तीन लाख रूपये का होना पाया गया। तीनों आरोपियों के कब्जे से तलाशी में मिले नगद 1300 रूपये, 16 किलो गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त एक्सिस वाहन जप्त करते हुये तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहां से एवं कैसे प्राप्त किया के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका:- मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी सिविल लाईन नेहरूसिंह खण्डाते, उप निरीक्षक यादवेन्द्र गिरी, सुमित मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक इमरान खान, प्रधान आरक्षक सदन दीक्षित तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक शेषनारायण, आरक्षक अजय दीक्षित, प्रदीप तेेकाम, मोह. इस्माईल की सराहनीय भूमिका रही।